पुलिया के दोनों ओर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे
पुलिया के दोनों ओर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढेSocial Media

पुलिया के दोनों ओर हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे,किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार

नलखेड़ा, उज्जैन: नगर के तहसील रोड पर स्थित नाले की पुलिया के दोनों ओर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, जहाँ प्रतिदिन दुर्घटना हो रही हैं, लगता है जिम्मेदारों को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

नलखेड़ा, उज्जैन। नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर के पूर्व बगलामुखी चौराहे के समीप तहसील रोड पर स्थित नाले की पुलिया के दोनों किनारों पर रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं, साथ ही पुलिया की सीमेंट कांक्रीट और आसपास के डामरीकरण के मध्य भी बड़े-बड़े कटाव हो चुके हैं। जहाँ विगत कई माह से लगभग प्रतिदिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

वर्षाकाल में इन गड्ढो में पानी भरा रहने से ये गड्ढे दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को दिखाई नही देंगे अथवा कोई चालक अंदाज नही लगा पाएगा कि यहाँ कितना बड़ा गड्ढा है और वह दुर्घटनाग्रस्त होगा। ऐसे में वर्षाकाल में यहाँ और अधिक दुर्घटनाएं होने की आशंका है। यहाँ तक कि कोई बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है क्योंकि इस मार्ग पर कृषि उपज मंडी स्थित होने से 24 घंटे भारी वाहन निकलते रहते हैं।

प्रमुख कार्यालय स्थित है इस मार्ग पर :

इस मार्ग पर तहसील स्तरीय लगभग सभी शासकीय कार्यालय स्थित है जिसमें तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत,नगर पंचायत,कृषि विभाग कार्यालय,शिक्षा विभाग के कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग का कार्यालय,लोक सेवा केंद्र, रजिस्टार कार्यालय प्रमुख है। ऐसे में नगर के लगभग सभी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी प्रतिदिन व इन कार्यालयों का निरीक्षण करने आने वाले प्रदेश व जिले के अधिकारी इस मार्ग से ही निकलते है लेकिन शायद कभी किसी की नजर इन गड्ढो पर नहीं गई या देखने के बाद भी अपनी सरकारी नजरों से नजरअंदाज किया जा रहा हो। लगता है कि जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार हो जिसमें किसी जान-माल का नुकसान हो और जनता सड़को पर उतरे जिस पर मल्हम लगाने के लिए इन गड्ढो को भरवा सके।

गत कुछ दिनों से हो रही वर्षा का पानी इन गड्ढो में भरा होने से इनके कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है।

लोक निर्माण विभाग टोल के रूप में वसूल चुका है लाखो रुपये :

लोकनिर्माण विभाग द्वारा माँ बगलामुखी चौराहे से छापीहेड़ा मार्ग पर स्थित कालीसिंध नदी तक के मार्ग का निर्माण करवाया गया था जिसमे उक्त नाले पर पुलिया का निर्माण भी करवाया था। इस निर्माण के बाद विभाग द्वारा वर्षो तक लाखों रुपये इस पुलिया के टोल टैक्स के रूप में वसूला गया है लेकिन रख रखाव के नाम पर कभी भी एक मुट्ठी डामर नहीं डाला गया। वर्षो से इस मार्ग का रखरखाव नही होने से उक्त बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

प्रशासन को तत्काल लोक निर्माण विभाग या अन्य विभाग के द्वारा उक्त पुलिया के आसपास के साथ ही मार्ग पर आवासीय क्षेत्र के मार्ग का रखरखाव करवा इन गड्ढो को भरवाने का कार्य किया जाना चाहिए जिससे वर्षाकाल में कोई दुर्घटना नहीं हो सके।

इनका कहना है :

मां बगलामुखी मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौराहे से तहसील रोड को जोडऩे वाले नाले की पुलिया व सड़क पर हो रहे गड्ढों की मरम्मत कार्य के लिए मेरे द्वारा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा ताकि वर्षाकाल में आम नागरिकों तथा निकलने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

संजीव सक्सेना, तहसीलदार, नलखेड़ा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co