पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान चर्चा में, "शिवराज ने भर दिया है मीडिया का पेट"
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागृह में महत्वपूर्ण विषयों पर पत्रकार वार्ता की, बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के राजीव गांधी सभागृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस ब्लॉक लेवल पर प्रदर्शन करेगी और इसके बाद 20 जनवरी को मुरैना में सम्मेलन भी करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है कमलनाथ ने कहा- "मीडिया का पेट शिवराज सिंह चौहान ने इतना अधिक भर दिया है कि मेरी जरूरत ही मीडिया को महसूस नहीं होती मैं वैसे भी प्रचार प्रसार की दुनिया से दूर रहता हूं" आज का हर एक किसान आधुनिक है इसलिए वह तकनीकी और कानून दोनों को बखूबी समझता है, कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने वालों में पंडित नेहरू, लालबहादुर शास्त्री इंदिरा गांधी ने किया था।
किसान को लेकर बोले कमलनाथ:
आगे कमलनाथ ने बोले कि कृषि कानून केवल कृषि क्षेत्र का निजीकरण करेगा, एमएसपी की संभावना भी आने वाले समय में खत्म हो जाएगी। एनडीए के समर्थक पार्टियां भी अब कृषि कानून को लेकर विरोध करने लगी। बिल के चलते किसानों को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए मजबूर कर दिया जाएगा। तीनों कानून सही मायने में काले कानून है। 175 लाख टन पंजाब ने गेंहू का उत्पादन किया है जबकि प्रदेश वर्ष 2019.20 में 196 लाख टन। मध्यप्रदेश में केवल बीस फीसदी ही लोगों को एमएसपी का लाभ मिल पाता है, कृषि कानून से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित होगा तो वह है मध्यप्रदेश, क्योंकि यहां केवल बीस फीसदी ही किसानों को एमएसपी का लाभ मिल पाता है।

16 जनवरी को कांग्रेस का किसान सम्मेलन: नाथ
बता दें कि किसानों को जागरूक करने के लिए किसान सम्मेलन की शुरुआत 16 जनवरी से छिंदवाड़ा में होगी और फिर एक बड़ा सम्मेलन 20 जनवरी को होगा। देश में जारी किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है, कमलनाथ ने कहा 16 जनवरी से छिंदवाड़ा से किसान सम्मेलन की शुरुआत करने जा रहा हूँ, इसे आंदोलन नहीं समझा जाये, कांग्रेस प्रदेश के किसानों को जागरूक करने के लिए सम्मेलन करेंगी, किसान आंदोलन अभी कई मोड़ लेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।