इंदौर : करोड़ों की मशीन खरीदने के बाद भी बड़े तौल कांटो की जांच नहीं

इंदौर, मध्यप्रदेश : करोड़ों की मशीन खरीदने के बाद भी बड़े तौल कांटो की जांच नापतौल विभाग नहीं कर पाया। आधुनिक मशीन की बाट जोह रहे नापतौल विभाग को मशीन मिले सालों हो गए।
करोड़ों की मशीन खरीदने के बाद भी बड़े तौल कांटो की जांच नहीं
करोड़ों की मशीन खरीदने के बाद भी बड़े तौल कांटो की जांच नहींRaj Express

इंदौर, मध्यप्रदेश। करोड़ों की मशीन खरीदने के बाद भी बड़े तौल कांटो की जांच नापतौल विभाग नहीं कर पाया। आधुनिक मशीन की बाट जोह रहे नापतौल विभाग को मशीन मिले सालों हो गए। लेकिन विडंम्बना है कि करीब एक करोड़ खर्च करने के बाद भी स्थिति जस की तस है। इस मशीन को लेकर इंदौर-भोपाल के अधिकारी पूरी तरह उदासीन है बेश कीमती मशीन कार्यालय के पास ही एक खाली जगह में महिनों से खड़ी है।

बड़े तोल कांटो की जांच के लिए भेजी गई मशीन के अभाव के चलते नापतौल विभाग ठीक से जांच नहीं कर पा रहा है। ये मशीन पिछले तीन सालों से क्षेत्र में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बड़े साहब ने बड़े तोल कांटो की जांच के लिए मशीन वापस आए इसके लिए मुख्यालय भोपाल आधा दर्जन से अधिक बार पत्र भेज चुके हैं, हाल ही में एक बार फिर मशीन के लिए विभाग ने पत्र भेजा है।

सवा करोड़ की कीमत है, मशीन की :

केंद्र सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के नापतौल विभाग को सालों पहले करीब सवा करोड़ रूपए कीमत की अत्याधुनिक मशीनें प्रदेश में लगे सभी धर्मकांटों की चैकिग करने के लिए (मोबाइल टेस्टिंग किट) मशीन को खासतौर से बुलवाया गया था। इंदौर में भी उस मशीन से कार्रवाई की गई थी। कुछ समय बाद मशीन खराब हो गई थी, जब से यह मशीन खराब हुई है तब से आंफिस के पास ही एक जगह पर महिनों से खड़ी हैं। जबकि शहर में धर्मकांटों की चेकिंग के लिए वह किटस मशीन की आवश्यकता है।

धर्मकांटों की चैकिंग के लिए आई थी :

प्रदेश में लगे सभी धर्मकांटों की चैकिंग करने के लिए मोबाइल टेस्टिंग किट मशीनों को खासतौर से बुलवाया गया था, विभाग ने मशीन इंदौर भी भेजी थी, ताकि इंदौर व आसपास स्थित धर्मकांटों पर होने वाली गड़बड़ियों पर अंकुश लग सके।

बड़े कांटों का नापतौल नहीं :

नापतौल अफसरों की ढील-पोल का नतीजा है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिली इतनी बड़ी सौगात का ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया, बड़ी बात तो यह भी है कि मशीन खराब होने से बड़े कांटो का नापतौल ठीक से नहीं हो रहा है और विभाग इस मशीन के बगैर इन बड़े तौल कांटों पर कैसे कार्रवाई कर रहा है, इस पर सवाल उठने लगे हैं।

इनका कहना है :

नापतौल विभाग के डिप्ट्री कंट्रोलर का कहना है कि बड़े तौल कांटो की जांच के लिए मिली (मोबाइल टेस्टिंग किट) मशीन जल्द शुरू हो जाएंगी। पिछले कुछ दिनों से बेटरी खराबी के कारण वह शुरू नहीं हो सकी।

के.एस. चौहान, डिप्ट्री कंट्रोलर, नापतौल विभाग, इंदौर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com