लगभग डेढ़ साल बाद पटरी पर लौटेगी बिलासपुर-भोपाल ट्रेन

तमाम छोटे-छोटे स्टेशनों के आम यात्रियों को मिलेगा लाभ, यात्रियों को करना होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन, रेलवे प्रबंधन ने जारी कर दी प्रेस विज्ञप्ति, पुराने समय पर ही चलेगी ट्रेन।
यार्ड में खड़ी भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन
यार्ड में खड़ी भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेनRaj Express

सागर, मध्यप्रदेश। लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से बंद हुई बिलासपुर-भोपाल ट्रेन करीब डेढ़ वर्ष बाद फिर चालू होगी। भोपाल-बिलासपुर ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से लेकर बिलासपुर तक के सभी छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले आम यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में रेलवे प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी है।

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन बिलासपुर से 17 सितंबर से तथा गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन भोपाल से 19 सितंबर से रवाना होगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआरडीए 03 स्लीपर एवं 05 सामान्य सहित कुल 10 कोच मौजूद रहेंगे। इस गाड़ी में केवल कनफ र्म टिकट रेल यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को कोविड के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

लोगों को हो रही थीं परेशानियां:

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से भोपाल बिलासपुर रूट पर चलने वाली भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन विगत वर्ष कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद कर दी गई थी। वहीं जब लॉकडाउन खुला तो यात्रियों को उम्मीद थी की यह ट्रेन फि र से पटरी पर लौटेगी लेकिन अभी तक ट्रेन चलने को लेकर हरी झंडी नहीं मिली थी। वहीं सोमवार को रेलवे ने आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को 17 सितंबर से चलाने के आदेश दे दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com