मार-मार कर सुजा दी छात्राओं की हथेलियाँ
मार-मार कर सुजा दी छात्राओं की हथेलियाँDeepika Pal - RE

टीचर ने दिखाई अमानवीयता : मार-मार कर सुजा दी छात्राओं की हथेलियाँ

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षकों के छात्रों के साथ अमानवीय ढंग से पेश आने के मामले लगातार आ रहे है सामने, ऐसा ही इससे जुड़ा ताजा मामला बीना क्षेत्र से आया सामने।

राज एक्सप्रेस। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही स्कूली शिक्षकों की भूमिका को छात्रों के बीच सार्थक बनाने पर मत दिए जा रहे हैं, इसके बाद भी स्कूली शिक्षकों का छात्रों के साथ अमानवीय ढंग से पेश आने के मामले सामने आ रहे हैं, इसके चलते ही प्रदेश के सागर जिले से सटे बीना क्षेत्र के भानगढ़ से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मिडिल स्कूल की शिक्षिका ने 29 छात्राओँ को होमवर्क न करने की इतनी बड़ी सजा दी की छात्राओं की उंगलिया सूज गईं। छात्राओं को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीना के भानगढ़ क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल की है जहां होमवर्क न करने पर 6वीं कक्षा की 29 छात्राओँ को शिक्षिका ममता पटेल ने अमानवीय तरीके से सजा दी, शिक्षिका ने छात्राओँ के हाथों में स्केल से इतना पीटा कि, उनकी उंगलिय-हथेलियाँ सूज गईं और चांटे मारकर गाल भी लाल कर दिए। इस मामले में घटना की जानकारी स्कूल के छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने वार्डन सीमा कौशल को दी, जिसके बाद वार्डन ने छात्राओँ को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की भानगढ़ थाना पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिक्षिका ने मारपीट करने से इंकार किया:

इस मामले की सूचना लगते ही सहायक संचालक जेडी इक्का और बीआरसी दीपचंद चौधरी अस्पताल पहुंचे और छात्राओं से मामले के बारे में बयान लिए गए। मामले में डीईओ महेट प्रताप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सहायक संचालक द्वारा इस पूरी घटना का प्रतिवेदन मांगा गया है, साथ ही मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं शिक्षिका पटेल ने इस पूरे मामले में मारपीट करने से इंकार किया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश :

इस घटना पर ट्वीट करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा है कि, छात्राओं के होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये गये हैं, जाँच में जो भी दोषी पाया जाये उसपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com