किसान हितों के मुद्दों को लेकर शिवराज ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

सागर, मध्यप्रदेश: यूरिया संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए दी गिरफ्तारी।
किसान हितों के मुद्दों को लेकर शिवराज ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
किसान हितों के मुद्दों को लेकर शिवराज ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में यूरिया और खाद की कमी होने के चलते किसानों द्वारा प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। इस दौरान सागर जिले में विपक्ष नेता और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी किया दी। सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि- प्रदेश में यूरिया की कमी जल्द दूर करें या फिर हमारे जेल में रहने की उचित व्यवस्था करें।

किसानों की समस्याओं को लेकर किया आंदोलन :

इस संबंध में किसानों की समस्याओं और उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने ट्रैक्टर में सवार होकर सरकार के खिलाफ रैली निकाली जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ थे। जिन्होने मकरोनिया थाने में प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल थे। पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर सभी को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, ADM के आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया, लेकिन मांग नहीं पूरी हुई तो फिर से सड़कों पर आकर आंदोलन करने की बात कही।

शिवराज ने सरकार से की बजट की मांग :

इस संबंध में पूर्व सीएम शिवराज ने प्रदेश सरकार से 2,35,000 करोड़ के बजट का हिसाब मांगते हुए कहा कि, किसान से किए वादे कर्जमाफी अब तक सरकार नहीं कर पाई है। या तो प्रदेश में से यूरिया की कमी को दूर किया जाए या फिर हमारे जेल में रहने की व्यवस्था की जाए।

प्रदेश में हो रही है यूरिया की कालाबाजारी- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में यूरिया के संकट पर कहा कि, यूरिया की बिक्री को लेकर कालाबाजारी हो रही है। एक बोरी यूरिया 1700 रुपए में और डीएवीपी 1200 की बिक रही है वहीं प्रदेश में खाद के मूल्यों में दो गुना वृद्धि कर दी गई है जिससे 250 रू की खाद 500 रूपयों में बिक रही है। किसानों के हित के लिए हम लड़ेगे और आंदोलन करेगें किसानों की आवाज दबने नहीं देगे। इस दौरान बिजली के बिलों की होली भी जलाई गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co