भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री Sitaram Patel

अनूपपुर: भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व महामंत्री निकला धोखेबाज

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में 1 नवम्बर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे रिमांड पर ले लिया गया है।

राज एक्सप्रेस। अनूपपुर जिले में एक तरफ सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए स्वराज योजना के तहत लोन दिलाने की योजना बनाई गई और स्वयं आरक्षण के तहत सब्सिडी भी लोगों को दिलाई जा रही थी, लेकिन सरकार की योजनाओं पर बैंक के मैनेजर व दलालों के द्वारा सीधे साधे लोगों को बहला-फुसलाकर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराकर उनका लोन पास करा दिया जाता था और लोन की राशि आपस में बांट ली जाती थी। मामला रामनगर थाना अंतर्गत का है जहां आवेदक संतोष पाव पिता रामप्रसाद पाव निवासी नीमहा थाना बिजुरी के साथ 6 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोरे कागज में हस्ताक्षर

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार पटेल व सिंपू के द्वारा लोन दिलाने के उद्देश्य से कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए गए व लोन में निकाली गई राशि भी नहीं दी गई, जिसकी शिकायत रामनगर थाने में की गई, जिस पर रामनगर थाना प्रभारी बीएन प्रजापति के द्वारा टीम बनाकर जांच कराई गई, जांच किए जाने पर आरोपी राजकुमार पटेल पिता बाबूलाल पटेल उम्र 35 साल निवासी भुईला थाना बिजुरी, सिंपू उर्फ शत्रुंजय पिता श्याम बिहारी पांडे निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजरी थाना बिजुरी के द्वारा वर्ष 2018 में अपने वैगनआर कार में बैठाकर उद्योग विभाग अनूपपुर सेटरिंग प्लेट दिलवाने के लिए सात लाख का प्रपोजल तैयार कराकर कोरे कागजातों पर हस्ताक्षर करा लिया था।

फाइल पहुंची सेंट्रल बैंक

सेंट्रल बैंक राजनगर में फाईल ले जाकर 6 लाख की फाइल को शाखा प्रबंधक राजनगर अविनाश से साठगांठ करके आरोपी राजकुमार व सिंपू उर्फ शत्रुंजय पांडे के खाते में डीडी के माध्यम से 6 लाख रुपये को ट्रांसफर करा लिया। 6 माह बाद जब शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार लोन की किस्त वसूलने संतोष पाव के घर निमहा पहुंचे तब उसे जानकारी हुई कि बैंक द्वारा संतोष पाव को न तो 6 लाख रुपये और न ही सेटरिंग प्लेट दिया गया है।

प्रबंधक की तलाश जारी

राजकुमार पटेल व सिम्पू पांडे द्वारा शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर 6 लाख रुपये स्वयं ले लिये, पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी का अपराध कायम कर आरोपी राजकुमार पटेल व शत्रुंजय पांडे को 1 नवंबर को 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वैगन-आर वाहन भी जप्त किया गया एवं आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया तथा आरोपी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक राजनगर अविनाश कुमार की तलाश की जा रही है।

और भी है सिम्पू के साथी

जानकारी के अनुसार सिम्पू के और भी कई सहयोगी है जो क्षेत्र के बैंको की शाखाओं पर कब्जा जमा दलाली का कार्य करते हैं, भोले-भाले ग्रामीणों को छल कर करोड़ों की काया बनाने में यह गिरोह कोयलांचल में सक्रिय है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता नामक व्यक्ति 300 रूपए की नौकरी करने वाला आज करोड़ों का करोबारी बन गया है जो सिम्पू का गुरू कहलाता है, अगर जांच की जाये तो इस गिरोह का पर्दाफाश हो जायेगा।

बचाने पहुंचे कुछ नेता

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब सिंपू के ऊपर आरोप लगे और पुलिस उन्हे उठाकर थाने ले गई। जानकारी लगते ही कुछ भाजपा नेता उनके पीछे थाने पहुंच गये और सिफारिश करने लगे, वहीं एक तरफ पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हे 3 माह पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि इस बीच सिंपू कई बार भाजपा की रैली व पदाधिकारियों के साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया गया है।

सक्रिय राजनगर पुलिस

अपराध की रोकथाम व जनसेवा की भावना से थाना क्षेत्र में कार्य रहे राजनगर पुलिस एक के बाद एक कार्यवाही करती जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन के साथ एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बैजनाथ प्रजापति के साथ उनका स्टाफ उपनिरीक्षक महाबली प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।

पार्टी पर विशेष रूचि न रखने व पार्टी की गाइडलाईन से हटकर कार्य करने के कारण शत्रुंजय पांडे को 3 महीने पहले ही पद से बाहर कर दिया गया था, अब वह क्या करता है इसकी जानकारी हमें नही है।

सुनील गौतम, अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा

कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके कारण पार्टी से उन्हे बाहर कर दिया गया था, अगर उन्होंने किसी के साथ धोखा-धड़ी की है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें। हम ऐसे लोगों की निंदा करते हैं, जो पार्टी के लाइन से बाहर कार्य करते हैं।

बृजेश गौतम, जिला अध्यक्ष, भाजपा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com