अधोसरंचनात्मक विकास के लिए तत्पर है भाजपा सरकार : डॉ. प्रभुराम चौधरी

रायसेन, मध्यप्रदेश : स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में नगर परिषद द्वारा किए जाने वाले विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने किया एक लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री ने किया एक लाख की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजनरायसेन ब्यूरो

रायसेन, मध्यप्रदेश। देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकारें प्रदेश में अधोसरंचनात्मक विकास लिए तत्पर है। खासतौर पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण सहित अन्य जरूरी विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। नगर गैरतगंज में विभिन्न सड़कों के नवीन निर्माण का कार्य भी इसी कड़ी में आता है। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज में नगर परिषद द्वारा किए जाने वाले विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। नगर गैरतगंज में 25 लाख रुपए की लागत से किए जाने वाले चार निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा प्रभुराम चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रं 6 की सवा आठ लाख की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क एवं आठ लाख ग्यारह हजार की लागत से बनने वाली मुक्तिधाम के पास से निकलने वाली सड़क, वार्ड क्रं 7 में सात लाख की लगात से बनने वाली सड़क एवं वार्डक क्रं 1 में चबूतरा का निर्माण कार्य किया जाएगा।

विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने एवं सतत मानिटरिंग के निर्देश दिए :

बुधवार को नगर के भीतरी इलाके वार्ड क्र. 6 में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी ने भूमि पूजन करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर कन्यापूजन किया। बाद में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास में सतत कार्यशील है। उन्होंने कहा कि वे गैरतगंज तहसील के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र में अधोसरंचनात्मक विकास एवं लोगों की सुविधा के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। मंत्री ने प्रशासनिक अमले को निर्माण एवं विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने एवं सतत मानिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोरोना काल मे विकास प्रक्रिया कमजोर पड़ गई थी किन्तु अब उसे पटरी पर लाकर विकास प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। जल्द ही नगरीय क्षेत्र में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने क्षेत्र के कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अभी भी कोरोना से सर्तकता बरतने की जरूरत है इसलिए सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहें। कार्यक्रम को एसडीएम प्रियंका मिमरोट एवं सीएमओ रितु मेहरा ने भी सम्बोधित करते हुए नगर परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, प्रकाश पठया, मंडल उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गौर, अशोक सिंह ठाकुर,रामकृपाल श्रीवास्तव, महामंत्री सुनील धाकड़, वृन्दावन अहिरवार, नंदकिशोर पटेल, नवीन व्यास, पुरषोत्तम पटेल, आशीष जैन, सोनू सोडरपुर,अनिल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।

बनखेड़ी में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज जनपद के ग्राम बनखेड़ी में 10 लाख रू की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास और कल्याण के साथ सामाजिक सरोकार से जुडे काम भी किए जा रहे हैं। इस सामुदायिक भवन के बन जाने से ग्रामवासियों को विभिन्न आयोजनों के लिए भवन उपलब्ध हो गया है। प्रदेश में किल कोरोना अभियान चलाकर गॉवों और शहरों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और संक्रमित मरीज मिलने पर त्वरित उपचार प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के लक्षण भी बताए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया।

अपने गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं :

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने उपस्थित सभी लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। अठारह वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोग वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है वह दूसरे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। अनेक गॉवोंए नगरों में शत-प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। आप अपने गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं।

संभावित तीसरी लहर को रोकने किए जा रहे इंतजाम :

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर हरी है। साथ ही अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ा रहे हैं। जिलों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जा रहे हैंए बच्चों के लिए आईसीयू वार्डो की संख्या बढ़ाते हुए सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर प्रयास करना हैं कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर ना आए। इसके लिए सभी कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियों का कड़ाई से पालन करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com