अब बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी को हुआ कोरोना
अब बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी को हुआ कोरोनाSocial Media

अब बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी को भी हुआ कोरोना, ट्वीट करके दी जानकारी

राजनीतिक गलियारे में कोरोना का बढ़ता कहर, भाजपा के एक और नेता को कोरोना, नेता दुर्गेश की अपील- जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें।

मध्यप्रदेश। खतरनाक वायरस तेजी फैलता ही जा रहा है। बता दें कि संक्रमण ने आम लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद अपनी बढ़त राजनीतिक गलियारे तक बना ली है। इस वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ गए हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि अब बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

बीजेपी नेता दुर्गेश ने ट्वीट कर दी जानकारी :

बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए दी जानकारी! कहा आज मेरी पहली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्रथम टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने के 5 दिन पहले से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी कोरोना टेस्ट करा लें।

प्रदेश में अब तक राजनीतिक जगत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री के अलावा कई विधायक और नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसमे सिंधिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, राज्यमंत्री, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, सिरमौर से विधायक, टीकमगढ़ विधायक राकेश, पिपरिया विधायक ठाकुरदास, जबलपुर से विधायक, वीडी शर्मा, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, अशुतोष तिवारी, विक्रम वर्मा, कालापीपल से कांग्रेस विधायक व विश्वास सांरग के नाम शामिल हैं।

बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नागरसिंह चौहान क्वारंटाइन किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपंर्क में आए है वे अपनी जांच अवश्य कराएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com