प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी पर बोले बीजेपी नेता

प्रदेश में जहां एक ओर प्याज के दाम कम नहीं हो रहे वहीं प्याज के मुद्दों को उठाते हुए नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।
बोले बीजेपी नेता
बोले बीजेपी नेताSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में जहां एक ओर प्याज के दाम कम नहीं हो रहे, वहीं प्याज के मुद्दों को उठाते हुए नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं, उसी के चलते मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी की ट्वीट ने सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है। जिससे प्याज के दामों में भ्रष्टाचार होने के पहलू सामने आ रहे हैं।

पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी ने किया ट्वीट :

आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष वाजपेयी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ''यदि मैंने 'प्याज का सच' किताब लिखी तो शायद लगभग 35 IAS अधिकारियों की आँखों में शर्म के आंसू आ जायेंगे जो अभी केवल उपभोक्ता और किसान की आँखों में हैं।"

मध्यप्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा है कि, प्याज के दाम कालाबाजारी से बढ़ गए हैं। इस मामले में सरकार गोदामों में छापामारी का दावा करती है पर अभी तक ये नहीं बताया की कितनी जगह छापा मारा है।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा

उन्होंने प्याज का व्यापार करीब से देखा है। सरकार ने किसानों से प्याज 8 रू./किलोग्राम में खरीदी थी, लेकिन सरकार अब प्याज को 45रू./किलोग्राम में बेच रही है और कहना कि प्याज है ही नहीं तो ये प्याज अब कहा से आ रहा है? प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है। इसे बढ़ते दाम में बेचा जा रहा है।

"क्यों सरकार प्याज को आठ रुपए में खरीदकर 45 रुपए में बेच रही है, जब किसान के पास प्याज नहीं है तो ये प्याज कहा से आ रहा है। कालाबाजारी करके प्याज के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।"

डॉ. हितेश वाजपेयी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्रामचैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com