BJP नेता विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ी, मिलेगी Z सिक्योरिटी-बुलेट प्रूफ गाड़ी
इंदौर, मध्यप्रदेश। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले और बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हुए हमले से अभी तक बवाल मचा हुआ है, बता दें कि 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया था और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव किये थे, तभी से राजनीति गरमा गई है।
कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में किया गया इजाफा :
बता दें कि इस हमले के बाद पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम समेत कई नेताओं ने ममता सरकार की आलोचना की थी, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव होने के बाद गृह मंत्रालय ने कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है, बता दें कि इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए थे, अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है, कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है, कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी।
वही इसके विरोध में उस दिन से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन तो कही होर्डिंग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, 12 दिसंबर को इस हमले के विरोध स्वरूप इंदौर के दो नम्बर विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने अनोखा तरीका निकाला था, आम सड़क पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पोस्टर सड़कों पर चिपका दिए जिससे आम राहगीर और गाड़ियां उसे अपने पैरों में रौंदते हुए निकल सकें।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- आम सड़क पर चिपकाए ममता के पोस्टर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।