इंजेक्शन की किल्लत को लेकर मंत्री के बंगले पर BJP नेता का धरना, कही ये बात

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत भी बढ़ती जा रही है, इस बीच अब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मंत्री के बंगले पर दिया धरना।
BJP नेता का धरना
BJP नेता का धरनाSocial Media

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ-साथ आक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत भी बढ़ती जा रही है, बता दें कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों पर लगातार बवाल मच रहा है, इस बीच अब इंजेक्शन की किल्लत को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने रेसकोर्स रोड स्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर दिया धरना, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कही ये बात।

मंत्री के बंगले पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चादर तकिया लेकर लेटे :

मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने चादर तकिया लेकर सड़क पर लेट गए, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा के धरने की सूचना पर करीब एक घण्टे बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब बंगले के बाहर उन्हें मनाने पहुंचे तो देवेश शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक नहीं हटेंगे जब तक उनके द्वारा बताए गए लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल जाता।

धरने पर बैठे देवेश शर्मा का आरोप :

धरने पर बैठे देवेश शर्मा का आरोप कि पार्टी से जुड़े पांच लोग कोरोना संक्रमित होकर मौत से लड़ रहे हैं, उन्हें इंजेक्शन की आवश्यकता है, मंत्री को डिमांड भेजी थी रात तक उन्हें इंजेक्शन नहीं मिला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि शहर में कोरोना को लेकर हालात भयावह है, वहीं ऐसे में कोरोना मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन की दवा बाजार में किल्लत बनी हुई है।

कमलनाथ ने कहा- अब बीजेपी पर भारी शिवराज :

इस बीच ही प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है, पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- अब बीजेपी पर भारी शिवराज, महामारी में सरकार हुई पूरी तरह फेल; मंत्री प्रद्युमन तोमर के बंगले के बाहर इंजेक्शन की क़िल्लत को लेकर ग्वालियर भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष का धरना, मंत्री के स्टाफ़ ने भाजपा नेता से की बदसलूकी। शिवराज जी, इसी जंगलराज के लिये विधायक ख़रीदे थे..?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com