आईजी से मिली महिला मोर्चा कार्यकर्ता, कहा पटवारी को करें गिरफ्तार

जीतू पटवारी के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर महिला मोर्चा मंच ने विरोध जताया है और आईजी से पटवारी की गिरफ्तारी की मांग रखी है। साथ ही शशांक भार्गव के बयान पर भी विरोध जताया है।
महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी की गिरफ़्तारी की मांग रखी
महिला मोर्चा ने जीतू पटवारी की गिरफ़्तारी की मांग रखीSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और शशांक भार्गव के बयान पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को महिला मोर्चा ने अंजू माखीजा और महिला मोर्चा की अध्यक्ष पद्मा भोजे के नेतृत्व में आईजी को ज्ञापन सौंपा। इसमें पटवारी और भार्गव पर एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की। आपने ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार मातृशक्ति का अपमान किया जा रहा है, जो कि घोर निंदनीय है। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से ही महिला विरोधी रही है। महिलाओं को कांग्रेस के द्वारा दोयम दर्जे के मानने का नजरिया स्पष्ट है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर पुत्र पैदा करने के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा करने का ट्वीट करके यह जता दिया है कि कांग्रेस बेटियों को बोझ मानती है। यह सरेआम देश की बेटियों का अपमान है। इसी तरह कांग्रेस के विदिशा विधायक के द्वारा भरी सभा में केंद्रीय महिला मंत्री के लिए आपत्तिजनक बातें बोली गई। कांग्रेस के द्वारा बेटियों, मातृशक्ति का अपमान करना एक शगल बन गया है।

ज्ञापन में कहा गया कि जब पटवारी और भार्गव के यह बयान घोर निराशाजनक है। यह महिलाओं का अपमान है। दोनों की तत्काल गिरफ्तारी होना चाहिए। दरअसल, पटवारी ने दो दिन पहले ट्वीट किया था कि एक पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गईं, लेकिन विकास अब तक पैदा नहीं हुआ। इसी को लेकर महिला मोर्चा विरोध कर रहा है।

आपने ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार मातृशक्ति का अपमान किया जा रहा है, जो कि घोर निंदनीय है। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से ही महिला विरोधी रही है। महिलाओं को कांग्रेस के द्वारा दोयम दर्जे के मानने का नजरिया स्पष्ट है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर पुत्र पैदा करने के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा करने का ट्वीट करके यह जता दिया है कि कांग्रेस बेटियों को बोझ मानती है। यह सरेआम देश की बेटियों का अपमान है। इसी तरह कांग्रेस के विदिशा विधायक के द्वारा भरी सभा में केंद्रीय महिला मंत्री के लिए आपत्तिजनक बातें बोली गई। कांग्रेस के द्वारा बेटियों, मातृशक्ति का अपमान करना एक शगल बन गया है।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने आई.जी श्री विवके शर्मा को ज्ञापन देकर कांग्रेस के इन दोनों विधायक जीतू पटवारी एवं शशांक भार्गव पर अविलंब एफआईआर दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co