मनासा विधायक के बिगड़े बोल
मनासा विधायक के बिगड़े बोलSocial Media

किसान कर्जमाफी पर, मर्यादा की सीमा लांघ कर बोल रहे बीजेपी विधायक

भोपाल, मध्यप्रदेश: 'किसानों के मुद्दे' को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच हो रही राजनीति, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप।

राज एक्सप्रेस।'किसानों के मुद्दे' को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच हो रही राजनीति, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने जहां सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया, तो वहीं BJP ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ किसान आक्रोश आंदोलन किया। इस दौरान नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर भड़ास निकाली है।

मनासा विधायक के बिगड़े बोल-

दरअसल मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के तीखे बयानों से मनासा विधायक कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोशित हो गए और उन्होंने कोंग्रेसियों को जूते मारने की बात कह दी।

'किसान आक्रोश आंदोलन' के दौरान विधायक ने कहा

नीमच में भाजपा के किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान विधायक ने कहा है कि, सरकार ने किसानों ठगा और किसानों का कर्जमाफ भी नहीं हुआ है मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु के इस दौरान बोल बिगड़ गए , उन्होंने कहा कि, गांव में कांग्रेसियों को पकड़े और बोले की वे पहले बैंको का पैसा भरे। यदि ऐसा नहीं करते है तो उन्हें जूतों से मारे, क्योंकि जब तक ऐसा नहीं करेंगे तब तक ये नहीं सुधरेंगे।

मीडिया ने विधायक से किया सवाल

इस बयान के बाद जब मीडिया ने विधायक से सवाल किया तो विधायक ने सफाई में कहा जूते मारने का मतलब यह नहीं की जूते मारो, किसानो में आक्रोश है परेशान हैं। भाजपा का आरोप है कि पहले तो दो लाख रूपये तक कर्ज माफ़ करने की बात कही थी, बिजली बिल हाफ करने की बात कही थी लेकिन बिजली बिल उल्टा बढ़ कर आ रहा है किसानों का कर्ज आज तक माफ़ नहीं हुआ है। इस बात को लेकर विधायक ने ये बात की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com