BJP मंडल अध्यक्ष ने की बूथ कैप्चरिंग, TI सहित चार आरक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

शुक्रवार सुबह कलेक्टर और एसपी बूथ-बूथ घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे थे। दिन भर शांतिपूर्ण चले मतदान के बाद शाम 4 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद कई मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थिति बन गई।
BJP मंडल अध्यक्ष ने की बूथ कैप्चरिंग, TI सहित चार आरक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
BJP मंडल अध्यक्ष ने की बूथ कैप्चरिंग, TI सहित चार आरक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा Social Media

नर्मदापुरम। जहां एक ओर प्रशासन का दावा था कि पंचायत चुनाव शांति पूर्ण करवाए जाएगें। जिसके लिए शुक्रवार सुबह से ही कलेक्टर और एसपी बूथ-बूथ घूमकर स्थिति का जायजा ले रहे थे। दिन भर शांतिपूर्ण चले मतदान के बाद शाम 4 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद कई मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थिति बन गई।

रात लगभग 9 बजे सिवनीमालवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बांकाबेड़ी में सरपंच चुनाव की मतगणना तो शांति से हो गई, जिसमें भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी सरपंच का चुनाव जीत गये। लेकिन जब जनपद पंचायत के वार्ड 19 के जनपद सदस्य की मतगणना चल रही थी, तभी प्रत्याशी रानी जसवंत पटैल के परिजनों ने बूथ कैप्चरिंग करने का प्रयास किया और मतपत्र को फाड़ने के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों और पीठासीन अधिकारी सहित दल के सदस्यों की लाठी डंडों से मारपीट भी की गई।

भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरूण रघुवंशी बांकाबेड़ी पंचायत से सरपंच का चुनाव जीत चुके थे। लेकिन अपनी भाभी रानी जसवंत पटेल को जनपद सदस्य की मतगणना के दौरान हारता देख मंडल अध्यक्ष ने बूथ पर कब्जा करने के प्रयास करते हुए मतपत्र फाड़ दिए। घटना की जानकारी लगते ही रात लगभग 10 बजे मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी पहुंच गया था। केंद्र पर तैनात मतदान कर्मियों ने बताया की रात लगभग 9 बजे के करीब मतदान दल बस के आने का इंतजार कर रहा था, इसी वक्त भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल 15-20 साथियों के साथ मतदान केंद्र पहुंचा।

पीठासीन अधिकारी पर दोबारा मतगणना करने का दबाव बनाने लगा। दल के इंकार करने पर वरुण पटेल ने अपने साथ बड़ी संख्या में समर्थकों को लाकर मतदान की पेटी को छुड़ा लिया और मतपत्र निकालकर फाड़ कर फैला दिए और केंद्र पर सबसे मारपीट कर तोडफ़ोड़ की। बूथ पर कब्जा करने की घटना की सूचना लगते ही पूरा प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी गुरकरण सिंह भी देर रात बांकाबेड़ी पहुंचकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और मतदान कर्मियों व मतपेटियों को रवाना कराया। देर रात 3 बजे इस मामले में सिवनीमालवा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

हमले में यह मतदान कर्मचारी हुए घायल :

बांकाबेड़ी मतदान केंद्र पर मतगणना के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। जिसमे पीठासीन अधिकारी रत्नेश तिवारी, पुलिस निरीक्षक रामप्रसाद करवेती, आरक्षक अतुल विश्वकर्मा, गौरव प्रजापति सहित अन्य घायल हुए है। वही मारपीट के दौरान रामप्रसाद कवरेती की वर्दी भी फाड़ दी। जिसके बाद सिवनीमालवा थाने से पुलिस बल गांव पहुंचा और घायल कर्मचारियों को लेकर आया। वही देर रात घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा में ले जाया गया। जहां डॉक्टर जीआर करोड़े के द्वारा घायलों का उपचार किया गया।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला :

एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मतदान दल पर हमला करने और मतपत्र फाड़ने के मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष वरुण रघुवंशी, जसवंत रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, लक्की राठौर, संत कुमार दरोई सहित अन्य 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिवनीमालवा में धारा 147,148, 294, 506, 353, 332, 186, 204 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 135, 136, एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

चुनाव आयोग के निर्देश पर होगी कार्रवाई :

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया बांकाबेड़ी में केंद्र पर मत पेटियां सील की जा रही थी, तब वरुण रघुवंशी सहित कुछ लोगों ने आकर मतपत्र फाड़े। चुनावी दल भी हमले में घायल हुआ है। चुनाव आयोग को घटनाक्रम का प्रतिवेदन बनाकर भेज रहे हैं। पुलिस केस दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई आयोग के निर्देश पर होगी।

3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए :

चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने पर मुख्य आरोपियों सहित अन्य 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिवनीमालवा में एफआईआर दर्ज की गई है । ग्राम बांकाबेड़ी के वरुण रघुवंशी, जसवंत रघुवंशी, सिद्धार्थ रघुवंशी, शिवम रघुवंशी, लक्की राठौर, संत कुमार दरोई सहित अन्य 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिवनीमालवा में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। वहीं जसवंत रघुवंशी, देवी सिंह रघुवंशी एवं राजेंद्र रघुवंशी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की गई है।

इनका कहना :

चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने पर तीन लोगों के शस्त्र लायसेंस निरस्त किये हैं। चुनाव आयोग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

नीजर कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी

मुख्य आरोपी सहित 15 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।

डा. गुरकरन सिंह, एसपी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com