कांग्रेस विधायकों के बाद अब BJP विधायकों का काफिला पहुंचा राजधानी

भोपाल, मध्यप्रदेश: बीते दिन रविवार को कांग्रेस विधायक जहां जयपुर से राजधानी पहुंचें वहीं इसके साथ ही बीजेपी विधायकों का काफिला पहुंचा, अब आगे क्या होगा सियासती जंग में...
कांग्रेस विधायकों के बाद अब BJP विधायकों का काफिला पहुंचा राजधानी
कांग्रेस विधायकों के बाद अब BJP विधायकों का काफिला पहुंचा राजधानीDeepika Pal - RE
Submitted By:
Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। बीते दिन रविवार को कांग्रेस विधायकों का काफिला जहां जयपुर से राजधानी पहुंचा, उसके साथ ही आज बीजेपी विधायकों का काफिला भी बीती रात 1 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचा। जिसकी अगुवानी के लिए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा मौके पर मौजूद रहे। जहां सभी विधायकों ने एक सुर में भाजपा की सरकार बनेगी कहा।

पूरे क्षेत्र में लगाई धारा 144

बता दें कि, भाजपा के पास 107 विधायक हैं। इनमें से 105 विधायकों को भाजपा ने 10 मार्च की रात ही भोपाल में पार्टी मुख्यालय से बसों में बैठाकर दिल्ली रवाना कर दिया था। इन्हें गुड़गांव के होटल में ठहराया गया है। बाकी 2 विधायकों में शिवराज सिंह अभी दिल्ली और नारायण त्रिपाठी मां के निधन के चलते मध्य प्रदेश में हैं। जिनमें से बीती रात गुरुग्राम के ITC ग्रांड भारत होटल में ठहरे सभी बीजेपी विधायक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और सभी रात में भोपाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। जिससे यह नजारा छावनी में तब्दील हो गया। सूत्रों के मुताबिक विधायकों के लिए सीहोर के रिसोर्ट और राजधानी की एक प्रतिष्ठित होटल में रुकने का इंतेज़ाम किया गया है।

कांग्रेस विधायकों का जत्था पहुंचा

बता दें कि, बीते दिन रविवार को 90 कांग्रेस विधायकों का जत्था जयपुर से राजधानी पहुंचा था जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे जिसमें मौजूदा राजनैतिक हालातों के अलावा आज से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई।

कल तय होगा क्या होना है, अलग है संविधान सम्मत कार्य नहीं हो रहे हैं जिसमें राज्यपाल के आदेश की अवहेलना की गई है। जिसका शीघ्र हल निकलेगा।

बीजेपी नेता प्रतिपक्ष, गोपाल भार्गव

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co