बीजेपी विधायक महेश राय
बीजेपी विधायक महेश रायDeepika Pal - RE

बीजेपी विधायक का दावा क्या कमलनाथ सरकार को डाल सकता है मुश्किल में

सागर, मध्यप्रदेश : बीजेपी विधायक महेश राय ने कांग्रेस के विधायकों को लेकर किया दावा, नेताओं द्वारा सरकार को गिराने के दावों के बाद आया यह बयान।

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेताओं और विपक्ष के नेताओं द्वारा बयानबाजी और पलटवार का दौर तो जारी रहता है, साथ ही नेताओं द्वारा दावे भी किए जाते हैं। इन सबके बीच बीना से भाजपा विधायक महेश राय का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के 'असंतुष्ट विधायकों' को तोड़ने का दावा किया है। जिले में एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से विधायक ने यह दावा किया है।

बीजेपी विधायक ने दावा करते हुए कहा :

कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक महेश राय ने सरकार के कांग्रेस नेताओं को लेकर खुले मंच से दावा करते हुए कहा कि, 'अंकगणित के बहुत नजदीक हैं, कई विधायक जो मंत्री नहीं बने हैं, वे भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। दो विधायक तो राजगढ़ के पास के हमारे संपर्क में हैं, बोल रहे हैं कि, भाई कोई जुगाड़-तुगाड़ तो करो, मैंने बोला कि 10 हो जाओ आप लोग, 10 हो गए तो आप में मंत्री भी बन जाएंगे और मंत्री के साथ में जो कुछ और भी हो सकता है वो भी होगा।' साथ ही कहा कि, कांग्रेस विधायकों को सलाह देते हुए कहा कि, अगर वे 10 से ज्यादा विधायकों को साथ ले लें तो, बदलाव संभव होगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केपी यादव की अब तक नाराजगी सामने जाहिर हो चुकी है।

बता दें कि विधायक राय पहले भी अपने दावों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं, जिसमें बीना में एसडीएम को अपने पद का रुतबा दिखाते हुए हड़काया गया था और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए थे। दरअसल विधायक सिंह बीना एसडीएम को किसी मुद्दे को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे जहां एसडीएम के बाहर ना निकलने पर नाराजगी जाहिर की गई।

सरकार गिराने के दावों पर लग गया था विराम :

बता दें कि, विपक्ष के नेताओं द्वारा सरकार को गिराने के बड़े दावे किया जा रहे थे, जिन पर विराम लग गया, जिसमें विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस अपना बहुमत साबित कर चुकी है। भाजपा के विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की प्रक्रिया की गई थी। लेकिन बीजेपी विधायक के कांग्रेस के विधायकों से संपर्क होने के दावे ने सियासत में हलचल मचाई है। फिलहाल तो सरकार के किसी कांग्रेस नेताओं की इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, फिर भी बीजेपी विधायक का यह दावा सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co