कर्जा वसूली के लिए बीजेपी MLA का बंगला हुआ नीलाम

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा लगातार सुर्खियों में हैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ हुयी कुर्की की कार्रवाई।
बीजेपी MLA का बंगला हुआ नीलाम
बीजेपी MLA का बंगला हुआ नीलामPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा लगातार सुर्खियों में हैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि यह कार्रवाई लोन नहीं चुकाए जाने पर की गई है। डीएम कोर्ट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार को कुर्की के दौरान पटवा खुद भी मौके पर पहुंच गए थे। कुर्की की कार्रवाई के बाद संपत्ति सुपुर्दनामे पर सौंप दी गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जयपुर की एक कंपनी से भाजपा और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने लगभग 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया था। जब उन्होंने लोन नहीं लौटाया तो कंपनी ने आर्बिट्रेशन में कार्रवाई कर दी। आपको बता दें कि, ऋत्विक फाइनेंस जयपुर का उन पर 14 करोड़ रुपए बकाया है, जिस पर कोर्ट ने वसूली वारंट जारी किया। विधायक पटवा भी अपने गुलमर्ग कॉलोनी स्थित घर पहुंचे थे। कोर्ट के कर्मचारियों द्वारा कुर्की की कार्रवाई की। इससे पहले पटवा को चेक बाउंस के दो मामलों में गठित कोर्ट ने छह-छह माह की सजा समेत 30 लाख बतौर क्षतिपूर्ति चुकाने की सजा सुनाई थी।

वर्ष 2017 में विधायक सुरेंद्र पटवा ने इंदौर निवासी प्रकाश से 12 लाख रुपए और उनकी पत्नी मीनाक्षी से 8 लाख रुपए उधार लिए थे। इसके बदले उन्होंने दोनों को चेक दिए थे। जानकारी के अनुसार यह चेक जब दंपती ने खाते में डाले तो वे बाउंस हो गए। बताया जाता है कि मांगने पर भी जब पटवा ने उक्त राशि नहीं लौटाई तो दंपती ने कोर्ट में केस कर दिया था।

पूर्व मंत्री पटवा पहले भी घिर चुके है चेक बाउंस के मामले में

राजधानी भोपल में चेक बाउंस के दो मामलों में घिरे भोजपुर के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा को राजधानी की विशेष अदालत ने 6 महीने की जेल और 30 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। सांसदों और विधायकों के मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह ने यह फैसला सुनाया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com