भाजपा विधायक ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को घेरा

भोपाल : भाजपा विधायक ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को घेरा तो प्रदेश नेतृत्व ने थमाया नोटिस।
भाजपा विधायक-प्रदेशाध्यक्ष
भाजपा विधायक-प्रदेशाध्यक्षSocial Media

राज एक्सप्रेस। झाबुआ उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को हटाने की मांग की। भाजपा विधायक के इस बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया।

क्या है विधायक के बोल :

सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राकेश सिंह सही तरीके से अपने दायित्व का निर्वाहन नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाया जाए क्योंकि वे अध्यक्ष पद पर रहने लायक नहीं हैं ।

बयान पर वरिष्ठ नेतृत्व ने दिया नोटिस :

सूत्रों से खबर है कि इस बयान के बाद भाजपा विधायक केदारनाथ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्यवाही होगी ।

प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव नतीजे :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव परिणाम की तो प्रदेश में भाजपा ने 29 सीटों में से 28 सीटों को जीतने में सफल रही है, वही विधानसभा में चुनाव परिणाम भाजपा के विपरीत रहे थे। फिलहाल मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर दिए बयान में भाजपा विधायक पर कार्यवाही का मन बना चुकी पार्टी को अब उनके जवाब का इंतजार है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com