कोरोना से जंग: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का जनता के नाम अपीली सन्देश

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रति समाज में जागरूकता लाने का किया आह्वान।
कोरिया के प्रति लाए समाज में जागरूकता: शर्मा
कोरिया के प्रति लाए समाज में जागरूकता: शर्माSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर के कई हिस्सों के साथ-साथ भारत में भी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लोग बेहद एहतियात बरत रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रति समाज में जागरूकता लाने का आह्वान किया।

BJP अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सुबह ऑडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

भाजपा की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए जनता कर्फ्यू के आह्वान के बारे में चर्चा की और कहा कि, कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता से सक्रियता से काम करने का आह्वान किया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने जागरूकता लाने की बात कहते हुए कहा :

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जनता कफ्यरू के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी कार्यकर्ता 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक घर से बाहर न निकलें और लोगों से भी इसके लिए आग्रह करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है, इसलिये पार्टी कार्यकर्ता कोई सामूहिक आयोजन करने से बचे।

इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लोगों, समाजजनों को भी यह बात समझाएं। प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना वायरस के प्रसार के प्रति सतर्कता बरतते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष संपर्क से बचने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि लोगों से मोबाइल, टेलीफोन, सोशल मीडिया आदि के द्वारा संपर्क करें और इस महामारी के खतरों तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी दें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com