एमपीओए की एजीएम में भाजपा के दिग्गज बैठेंगे एक साथ

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपीओए की एजीएम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ दो मंत्री और चार विधायक एक साथ बैठेंगे।
एमपीओए की एजीएम में भाजपा के दिग्गज बैठेंगे एक साथ
एमपीओए की एजीएम में भाजपा के दिग्गज बैठेंगे एक साथSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपीओए (मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) की एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ दो मंत्री और चार विधायक एक साथ बैठेंगे। एजीएम 18 जुलाई को जबलपुर में है। एजीएम महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि इसमें अगले चार साल के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा होना है। हालांकि घोषणा औपचारिक मात्र रह गई है। पूरी 29 सदस्यीय कार्यकारिणी 13 जुलाई को ही तय हो गई है। इसमें तीन नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं। संयुक्त सचिवों में ओपी अवस्थी (गोल्फ) और सदस्यों में संजय यादव (खो-खो) एवं राजेश चौबे (स्वीमिंग) शामिल हैं। जबकि केके लक्कड़, प्रवीण अनावकर और अमिताभ जैन बाहर गए हैं। प्रवीण और अमिताभ ने दावेदारी ही नहीं जताई वहीं लक्कड़ का कोरोना से निधन हो गया।

एजीएम में मौजूदगी रहने वालों की फेहरिस्त में विजयवर्गीय मप्र बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष, वीडी शर्मा अध्यक्ष-जिला ओलंपिक संघ भोपाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (मप्र एथलेटिक्स संघ), उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (मप्र कुश्ती संघ) के अलावा कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश मेंदोला (अध्यक्ष- मप्र राइफल शूटिंग संघ), संदीप जयसवाल (अध्यक्ष- कटनी जिला ओलिंक संघ), प्रदीप लारिया (अध्यक्ष- सागर जिला ओलंपिक संघ) एवं विजय पाल सिंह (चेयरमैन- मप्र ट्रॉयथलोन संघ) शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के साथ राष्ट्रीय फेडरेशन से जुड़े अनिल धूपर (टेनिस), प्रशांत कुशवाह (क्याकिंग-केनोइंग), प्रीतपाल सिंह सलूजा (हैंडबाल), संजय यादव (खो-खो) आदि भी एजीएम में मौजूद रहेंगे।

अध्यक्ष मेंदोला का चौथा व सचिव दिग्विजय का तीसरा टर्म होगा :

एजीएम में आगामी चार साल के कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी का औपचारिक ऐलान होगा। दूसरा मौका है जबकि चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं है। वजह, नाम वापसी की तारीख (12 जुलाई 2021) तक पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाना रहा। वर्तमान कमेटी में अध्यक्ष रमेश मेंदोला का यह चौथा कार्यकाल प्रारंभ होगा, जबकि सचिव दिग्विजय सिंह का तीसरा टर्म शुरू होगा। कार्यकारिणी में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के अलावा नौ उपाध्यक्ष, छह संयुक्त सचिव और 11 कार्यकारिणी सदस्य निर्धारित हो गए हैं। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह को कार्यकारिणी में सदस्य से उपाध्यक्ष बनाया गया है। यहां से अमिताभ जैन (उपाध्यक्ष) बाहर हुए हैं। राजेश यादव की जगह नए पदाधिकारी ओपी अवस्थी संयुक्त सचिव बने हैं। यादव को सदस्यों में जगह मिल पाई है। कार्यकारिणी में मप्र खो-खो संघ (जबलपुर) के सचिव संजय यादव और स्वीमिंग संघ (जबलपुर) से राजेश चौबे को नये कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यहां से प्रवीण अनावकर और अमिताभ जैन की छ़ुट्टी हुई है, जबकि मप्र एमेच्योर कबड्डी संघ के सचिव एसएस लक्कड़ का कोराना से निधन के कारण एक जगह रिक्त हुई थी। वहां राजेश यादव को एडजेस्ट किया गया है। पूरी कार्यकारिणी में मात्र एक महिला पदाधिकारी सारिका मनोज गुप्ता (वुशू) को जगह मिल पाई है।

एजीएम 18 को जबलपुर में :

एमपीओए की एजीएम 18 जुलाई को जबलपुर के होटल गुलजार में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस बार की मीटिंग में सब कुछ फिलगुड जैसा होगा।

यह है नई कार्यकारिणी :

अध्यक्ष- रमेश मेंदोला, उपाध्यक्ष- प्रशांत सिंह (साइक्लिंग), वीडी शर्मा (डीओए, भोपाल), अनिल धूपर (टेनिस), ओम सोनी (टेटे), विश्वास सारंग (एथलेटिक्स), मोहन यादव (कुश्ती), संजय सेठ (बॉक्सिंग), संदीप जायसवाल (डीओए,कटनी), विजय पाल सिंह (स्वीमिंग), सचिव- दिग्विजय सिंह (बॉक्सिंग), कोषाध्यक्ष- जीतू जिराती (डीओए, इंदौर), संयुक्त सचिव- बीरेंद्र सिंह ठाकुर (बिलियर्ड एंड स्नूकर), डीके विद्यार्थी (बॉलिंग), विवेक जैन (जिम्नास्टिक), प्रशांत कुशवाह (क्याकिंग-केनोइंग), कुलविंदर सिंह गिल (बास्केटबाल), ओपी अवस्थी (गोल्फ)।

कार्यकारिणी सदस्य :

राजेश यादव (ताइक्वांडो), प्रतिपाल सिंह सलूजा (हैंडबाल), संजय यादव (खो-खो), प्रदीप लारिया (डीओए,सागर), श्रीकांत तिवारी (ट्रायथलान), लोकबहादूर (हॉकी), राजेश चौधरी (स्वीमिंग), चंदूराव शिंदे (कराटे), शिशिर तिवारी (डीओए, जबलपुर), बीएस राजपूत (साइक्लिंग), सारिका मनोज गुप्ता (वूशु)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com