खजुराहो फेस्टिवल में कलाकारों और नेताओं का जमावड़ा

छतरपुर, मध्यप्रदेश : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में चल रहे पांचवें फिल्म फेस्टिवल में मायानगरी मुंबई से आए कलाकारों और देश के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है।
खजुराहो फेस्टिवल
खजुराहो फेस्टिवलSocial Media

राज एक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में चल रहे पांचवें फिल्म फेस्टिवल में मायानगरी मुंबई से आए कलाकारों और देश के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। गुरूवार को फेस्टिवल में शामिल होने कलाकारों और नेताओं ने इस फेस्टिवल और खजुराहो के बारे में मीडिया से चर्चा की।

लव स्टोरी शूट करने के लिए परफेक्ट जगह है खजुराहो : किरण कुमार

फिल्म एक्टर और कई हिन्दी फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके किरण कुमार ने कहा कि यह जगह बेहद शांत और खूबसूरत है। इस जगह में बॉलीवुड की कई मसाला फिल्मों को शूट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आजकल हिस्टोरिक फिल्मों का चलन है। खजुराहो एक ऐसी जगह है जहां ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि वाली फिल्में और लव स्टोरी पर आधारित फिल्में बनाई जा सकती हैं।

मीडिया से रूबरू होते हुए किरण कुमार ने कहा

बुन्देलखण्ड में टेलेंट की कमी नहीं है लेकिन उसे मंच देने के लिए सरकारों को प्रयास करने चाहिए, खजुराहो में अगर कनेक्टिविटी और बेहतर की जाए तो इस फेस्टीवल को भी ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां के नौजवान फिल्मों के गणित को समझें, यह सिर्फ कला का माध्यम नहीं बल्कि अच्छे रोजगार और पैसे कमाने का जरिया भी है। उन्होंने फेस्टिवल के आयोजक राजा बुन्देला और यहां के लोगों की भी तारीफ की। उल्लेखनीय है कि किरण कुमार को बीती रात फेस्टीवल के मंच पर भारत गौरव सम्मान से भी नवाजा गया।

खजुराहो में एडवेंचर्स गेम और ग्रामीण खेलों का आयोजन करेेंगे:

किरण रिजिजू केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खजुराहो में आयोजित फिल्म फेस्टिवल के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि खजुराहो के पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यहां एडवेंचर्स गेम और ग्रामीण खेलों को लेकर काम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि

आने वाले 6 महीनों के भीतर ही केन्द्र सरकार के माध्यम से हम एक परंपरागत खेलों का आयोजन खजुराहो में रखेंगे। खजुराहो में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टेडियम का निर्माण राज्य सरकार का काम है यदि वे स्टेडियम निर्माण करें तो हम उसमें ट्रेनिंग और संसाधनों की पूर्ति करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। उनके साथ केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे।

हैदराबाद एनकाउंटर पर अभिनेत्री कुनिका लाल ने उठाए सवाल

हैदराबाद में गैंगरेप के बाद पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर फिल्म अभिनेत्री कुनिका लाल ने भी सवाल उठाए। खजुराहो में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था और पुलिस के जांच करने के तरीकों को बेहतर बनाना होगा। एनकाउंटर किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के दबाव से खुद को बचाने के लिए इस तरह के एनकाउंटर करती है। कई बार ऐसे एनकांउटर में निर्दोष लोगों की भी जान चली जाती है। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं कुनिका लाल ने कहा कि वे वर्तमान में चल रहे सास-बहू सीरीज के सीरियल में खुद को फिट नहीं कर पाती इसलिए चुनिंदा काम करना पसंद करती हैं। उन्होंने अपनी सामाजिक गतिविधियों की जानकारी भी पत्रकारों को दी।

खुद बेचैन होकर भी दुनिया को चैन देना: अरूण बख्शी

जाने-माने एक्टर और गायक गीतकर अरूण बख्शी भी खजुराहो फिल्म फेस्टीवल के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि, उनकी परवरिश एक ऐसे परिवार में हुई जिसकी रोजी-रोटी मंदिर में आए चढ़ावे से चलती थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अपनी मां से यही सीखा है कि भले खुद बेचैन हो जाना लेकिन दुनिया को हमेशा चैन ही देना।

उन्होंने बताया कि

हाल ही में उनका एक एल्बम दिलबर आ रहा है जिसमें कई खूबसूरत गीत शामिल हैं। खजुराहो के बारे में उन्होंने कहा कि यह सुकून देने वाली जगह है। राजा बुन्देला यहां फिल्मोत्सव का आयोजन कर यहां के कलाकारों के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com