सिंगरौली: चितरंगी में चार माह से BSNL नेटवर्क सेवा है ठप्प

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : चितरंगी तहसील कार्यालय के समीप स्थित BSNL टावर के मशीनरी पार्ट BTS Box मे कई माह पूर्व आग लगाने से छतिग्रस्त है।
BSNL नेटवर्क सेवा
BSNL नेटवर्क सेवाShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। बीएसएनएल की सर्विसेस लगातार कई महीनों से बंद पड़ी हुई हैं जिसका एक तहसील पर व्यापक असर दिखाई दिया है। अधिकारियों की अवहेलना का शिकार व उनकी गलतियों का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील कार्यालय के समीप स्थित BSNLटावर के मशीनरी पार्ट BTS Box में कई माह पूर्व आग लगाने से छतिग्रस्त है जिससे नेटवर्किंग इन्टरनेट व्यवस्था पूरी तरह लगभग चार माह से ठप्प हो गई हैं। खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।

कार्य हुआ प्रभावित

लोक सेवा संस्थान खास तौर पर डाकघर, ई रजिस्ट्री, बैक शाखाएं, शासकीय कार्यालयों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये कि समय सीमा पर सेवाएं प्रदाय न होने से लोगों मे शिकायतों का होना लाजमी है इन्टरनेट बंद होने के कारण चाहकर भी लोगों तक सुविधाएं मुहैया न हो पाने से कार्मचारी वर्ग भी को आलाअधिकारियों की फटकार तथा लोगों की शिकायतों से गुजरना पड़ रहा हैं ।

जिम्मेदार बने अनजान

वहीं इसके संबंध में बीएसएनएल के जिम्मेदार अधिकारियों की अगर बात की जाए तो जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं। डाकघर के कर्मचारी भी इन्टरनेट सेवा बंद होने से हैं परेशान आपसी चर्चा मे पता चला कि आजकल डाकघर में निरीक्षण किया जा रहा है। विभागीय प्रेशर बना है तो वहीं जनपद पंचायत में पदस्थ गोरेलाल भी अपने टैक्टर के डाक्यूमेंट्स के लिए महिनों से लगा रहे हैं डाकघर का चक्कर। बिजली विभाग में आनलाईन बिलिंग न होने से बिजली उपभोक्ता भी हो रहे परेशान।

बैंक में भी इन्टरनेट की समस्या से लंबी कतारें लग रही हैं

आखिरकार कब इस फजीहत से मिलेगा छुटकारा दूरसंचार विभाग की लापरवाही से बनी समस्या से निजात दिलाने को लेकर चितरंगी क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय का ध्यानाकर्षण करते हुए बीएसएनएल नेटवर्क इन्टरनेट अतिशीघ्र संचालित कराया जाने की मांग की गई है।

इनका कहना है

चितरंगी के वरिष्ठ एडवोकेट श्री बी पी सिंह का कहना है कि लगातार 4 महीनों से बीएसएनएल का नेटवर्क बंद होने से जहां बीएसएनएल के फोन बंद हो चुके हैं वही सरकारी कार्यालयों का कार्य भी प्रभावित हुआ है सरकारी कार्य बंद होने से आम जनमानस भी इससे अछूता नहीं है उन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है श्री बी पी सिंह ने बताया कि लगातार बीएसएनएल के अधिकारियों से संपर्क किया गया पर सुनने वाला कोई नहीं है।

बहरहाल एक बात तो साफ है लगातार चार महीनों से नेटवर्क का नदारद होना, अधिकारियों की सुस्ती जहां परेशानियों का सबब बनी हुई है वहीं बीएसएनएल जैसे सरकारी संस्थान की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठना बेहद सामान्य बात है। हालांकि संबंधित मामले में जब बीएसएनएल के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो किसी भी अधिकारी ने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com