हॉर्स ट्रेडिंग के सियासी महाड्रामे पर BSP-SP विधायकों ने मारी पलटी

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के साथ देश में मचे सियासी ड्रामें में नया मोड़ लेते हुए सपा और बसपा के विधायकों ने किया खुलासा, लगाए गए आरोपों का किया खंडन।
BSP-SP विधायकों ने मारी पलटी
BSP-SP विधायकों ने मारी पलटीPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के साथ देश में मचे विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग के मसले पर बवाल के बाद जहां राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही थी साथ ही कई विधायकों द्वारा खुलासे भी सामने आए थे अब इस मामले के तथ्यों को सामने लाते हुए सपा और बसपा के विधायकों के बयान मीडिया के सामने उजागर हुए हैं। इसमें बसपा विधायक रामबाई, संजीव कुशवाह और समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। विधायकों का कहना है कि, कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए आरोपों से उनकी छवि खराब हुई तो वहीं इस पर माफी मांगने की भी बात भी कही।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी को बताया बुजुर्ग

इस संबंध में मीडिया के सामने विधायकों ने अपने बयान जारी करते हुए मंत्रियों और नेताओं से बयानबाजी बंद करने की बात कही, इसमें सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि, पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह बुजुर्ग हो गए हैं इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। पहले भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रियों को अनर्गल बयान देने के लिए मना किया था, वहीं बसपा विधायक रामबाई और संजीव सिंह कुशवाहा ने खुलासा करते हुए कहा की कोई खरीद-फरोख्त नहीं हुई है, लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

दुर्भाग्य रहा प्लेन में साथ जाना-सपा विधायक राजेश शुक्ला

मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि, हमारा दुर्भाग्य है कि, कांग्रेस नेताओं के कहने पर प्लेन में उनके साथ गए। ना तो हमें बंधक बनाया गया और ना ही भाजपा की ओर से कोई पैसे या प्रलोभन प्राप्त हुआ है इसे लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलकर शिकायत की गई थी बयानबाजी बंद की जाए लेकिन फिर भी नेताओं और मंत्रियों द्वारा बयान सामने आते रहे हम फिर से मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे। ऐसी बयानबाजी से हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हम कमलनाथ सरकार के साथ हैं और आगे भी उनका समर्थन करेगें।

दिल्ली में भाजपा नेताओं से मिलना कौन-सा गुनाह- बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह

इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी के विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि, दिल्ली जाना और भाजपा नेताओं से मिलना कौन-सा गुनाह हो गया जिस पर इतना हंगामा किया जा रहा है। हम दिल्ली जाते रहते हैं। बीते दिन बुधवार को हम दिल्ली में थे तब पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह का फोन आया था कि, अगर भोपाल जाना है तो प्लेन जा रहा है उससे चले जाओ। हम उनके कहने पर प्लेन से भोपाल आ गए। इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री से मिलने चले गए। इसमें कौन-सी बड़ी बात हो गई। भाजपा की ओर से हमें किसी तरह का प्रलोभन नहीं दिया गया। सब बातें गलत हैं। कांग्रेस नेताओं की अर्नगल बयानबाजी से हम आहत हैं। हमें बसपा नेत्री मायावती ने कांग्रेस सरकार का समर्थन करने का कहा था जिस पर हम कायम हैं। अगर हमें सरकार के साथ नहीं रहना होता तो हम पहले ही उन्हें छोड़ देते। मंत्री बस अपने नंबर बढ़वाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

पहले से तय था कार्यक्रम - बसपा विधायक रामबाई

इस संबंध में प्रदेश के मंत्रियों के साथ वापस आई बसपा विधायक रामबाई ने खुलासा करते हुए कहा कि, मेरा दिल्ली जाने का कार्यक्रम पहले से ही तय था, जिसके लिए मेरी बेटी ने फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह का भूपेंद्र सिंह के साथ जाने का आरोप गलत है। किसी ने मुझे हाथ तक नहीं लगाया और कहा जा रहा है कि मारपीट की गई। ना भाजपा और ना ही कांग्रेस में इतनी हिम्मत है कि मुझे हाथ लगा सके। इसके साथ ही बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। मैं प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के समय से मुख्यमंत्री के साथ हूं और आगे भी मेरा समर्थन उन्हीं को रहेगा। मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर कहा कि, मुझे भाजपा-कांग्रेस से लेना देना नहीं है, जो बहनजी (बसपा सुप्रीमो मायावती) का आदेश होगा, उसका पालन करूंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि, जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उन्हे मंत्री बनाया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co