राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा मायावती
राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा मायावतीSocial Media

मध्यप्रदेश में BSP अपने बूते पर सभी सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में उतर गई है। पार्टी ने एक पत्र जारी कर कहा, बसपा उपचुनाव में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में 15 जिलों की 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति प्रदेशभर में जारी है। अब विस उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी मैदान में उतर गई है। बसपा ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि पार्टी सभी 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में अपने बूते पर चुनाव लड़ेगी। 2018 विधानसभा चुनाव में बसपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।

बीएसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा मायावती के आदेशानुसार मप्र में आगामी होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बसपा सभी 24 सीटों पर अकेले अपने बलबूते, बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि चुनाव तैयारियां जमीनी स्तर पर चल रही है। आगामी सप्ताह में दावेदारी आवेदन फॉर्म लिये जाएंगे

बीएसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति
बीएसपी द्वारा जारी विज्ञप्तिSocial Media

प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में बीएसपी का दबदबा है। ऐसे में इस बार होने वाले उपचुनाव में ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर बीएसपी का बड़ा दाव होगा। हालांकि राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीएसपी यदि सभी 24 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारती है तो इसका नुकसान कांग्रेस को ज्यादा हो सकता है।

बीएसपी के उपचुनाव में उतरने के ऐलान के बाद प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि बीएसपी का चुनाव लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला है। लेकिन बीएसपी चुनाव मैदान में उतरती है तो यह सबको पता है कि हाथी की चाल में किस को रौंदा जाएगा।

आपको बता दें कि, मप्र में हुए 2018 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटें जीती थी। एक सीट पर बीएसपी विधायक राम बाई ने दमोह के पथरिया जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते उनकी निलंबन की कार्रवाई की गई है। तो वहीं दूसरी सीट पर भिंड से संजीव सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com