चाकू की नोंक पर बैंक में लूट
चाकू की नोंक पर बैंक में लूटGanesh Dunge

चाकू की नोक पर बैंक में लूट

बुरहानपुर ग्राम बोदरली में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को 4 आरोपियों ने दिया अंजाम

राज एक्सप्रेस। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरली में चार अज्ञात बदमाश चाकू की नोंक पर बैंक ऑफ इंडिया में करीब 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना के बाद बदमाशों ने बैंक का शटर भी बाहर से लगा दिया, बदमाशों ने बैंक मैनेजर को भी घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर शाहपुर थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक अजयसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेन्द्र तारणेकर डॉग स्कवॉड के साथ घटना स्थल पर पँहुचे।

जानकारी के अनुसार :

ग्राम बोदरली में स्थित बैक ऑफ इंडिया में शाम करीब 5 बजे चार बदमाश बैंक में पहुंचे। इस दौरान बैंक मैनेजर से साधारण बातचीत करने के साथ ही आरटीजीएस किस प्रकार किया जाता है इसकी जानकारी हासिल करने लगे। इसी बीच एक बदमाश किसी तरह बैंक मैनेजर के निकट पहुंचा तथा जेब से चाकू निकालकर मैनेजर की गर्दन पर रख दिया तथा मैनेजर को अपने साथ लेकर कैशियर के कक्ष में पहुंचे व मैनेजर से बैग लेकर उसमें करीब 15 लाख रूपये भरकर वहां से भागने में सफल हो गये। अचानक बदमाशों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिये जाने पर बैंक में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

भागने से पूर्व चारों आरोपियों ने बैंक का शटर भी बाहर से बंद कर दिया। किसी तरह से बैंक का सायरन बजाने के साथ ही शटर ठोकने पर राहगीरों के द्वारा शटर खोला गया। जिसके बाद मैनेजर के द्वारा लूट की वारदात की जानकारी शाहपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं डॉग स्कवॉड की सहायता से भी सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

क्या कहना है इनका:

बोदरली की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। अजयसिंह पुलिस अधीक्षक।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com