डॉक्टर के घर में लगी आग, परिवार के लोगों ने पड़ोसी की छत से कूदकर बचाई जान
हाइलाइट्स :
आग का ताजा मामला बुरहानपुर से सामने आया है
डाकवाड़ी क्षेत्र में डॉक्टर के घर में लगी भीषण आग
आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड
इस मामले की जांच की जा रही है
बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना काल के इस दौर में आगजनी जैसी घटनाएं तहलका मचा रही हैं, बता दें कि रोजाना किसी न किसी जिले से भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं, अब आग लगने की घटना का मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है, बता दें कि बुरहानपुर में एक डॉक्टर के घर में आग लगने से हड़कंप मच गया।
जानिए कैसे लगी आग :
मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है, मिली जानकारी के मुताबिक डाकवाड़ी क्षेत्र में दरमियानी रात को डॉक्टर (बीडी गुप्ता) के तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल में भीषण आग लग गई, भीषण आग निचली मंजिल में स्थित पूरी दुकान में फैल गई, इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं।
आग लगने से मचा हड़कंप :
मिली जानकारी के मुताबिक आग का धुआं उठा तो डॉक्टर बीडी गुप्ता के स्वजन जागे और शोर मचाकर आग बुझाने के लिए मदद की गुहार लगाई, इस बीच परिवार के लोगों ने पड़ोसी के मकान की छत पर कूदे और लोग उन्हें छत से सही सलामत नीचे लेकर आए।
मौके पर पहुचीं फायर बिग्रेड :
बता दें कि आग लगने की मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है
आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस कर रही है जांच :
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को तेज बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर तार टूट चुके थे। लोगों के अनुसार आंधी से शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। वहीं पुलिस जांच कर आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।