देवास: हाटपीपल्या के टप्पा मार्ग पर नानुखेड़ा की घटना, माता टेकरी दर्शन करने जा रहे थे वेन में सवार लोग, हादसे में एक कि मौत पांच घायल।
राज एक्सप्रेस। हाटपीपल्या के ग्राम भंवरदा से माता टेकरी पर दर्शन करने आ रहे लोगों की वेन नानुखेड़ा में पुलिया के पास सामने आ रही बस से जा टकराई। जिससे वेन में सवार 6 लोग गंभीर घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते 5 घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हाटपीपल्या के ग्राम भंवरदा में रहने वाले ग्रामीण मारूती वेन एमपी 09 बीएसी 2829 में सवार होकर माता टेकरी दर्शन करने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान नागुखेड़ा मार्ग पर पुलिया के पास हाटपीपल्या से आष्टा जा रही बस एमपी 41 पी 2214 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे वैन में सवार करीब 7 लोग घायल हो गए। जिसमेें बापूलाल पिता घीसाजी मालवीय 60 वर्ष निवासी भंवरदा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सोनकच्छ, हाटपीपल्या और बागली की 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते 5 लोगों जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।