सिर्फ हादसा या कुछ और
सिर्फ हादसा या कुछ औरSyed Dabeer-RE

मजदूरों की बस फिर हुई दुर्घटना का शिकार, सिर्फ हादसा या कुछ और

मध्यप्रदेश के सागर जिले में उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब दो दर्जन मजदूर हुए घायल।

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना से जहां देशभर में हाहाकार मचा हुआ है वहीं प्रदेश की स्थिति भी संक्रमण से चिंताजनक बनी हुई है, इस बीच ही सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल परिवहन सेवाएं शुरू की गईं। मौजूदा हालातों में मजदूरों को ले जा रही परिवहन सेवाओं के हादसे का शिकार होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके बीच ही सागर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आईं है जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गये।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसे की घटना सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव के समीप की है जहां उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गये। सभी मजदूरों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए खुरई मालथौन और खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बस में करीब 60 मजदूर थे सवार

आपको बताते चलें कि,यह बस मध्यप्रदेश के महाराष्ट्र सीमा से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के अमझरा ललितपुर छोड़ने आ रही थी। थाना प्रभारी शैलेंद्र रजावत ने बताया कि सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के रहवासी हैं। बस में करीब 60 मजदूर सवार थे। जिसमें चार पांच मजदूरों को ज्यादा चोट आई है। जिनका इलाज फिलहाल जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com