बुरहानपुर: वर्षो पुरानेे शहर का एकमात्र बस स्टैंड अब जर्जर हो चुका है, बारिश में छतों से पानी टपकता है, हजारों यात्री बसों के इंतजार में इस प्रतीक्षालय में बैठते हैं, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
राज एक्सप्रेस। इंदौर शहर के सरवटे बस स्टैंड के निर्माण के दौरान ही शहर का बस स्टैंड भी बना था। सरवटे बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय (Sarwate Bus Stand Passengers Waiting Room) को नवनिर्माण के लिए तोड़ दिया गया है, लेकिन शहर के बस स्टैंड का जर्जर यात्री प्रतीक्षालय अब भी खड़ा है। ये कमजोर हो चुका है, इसकी कमजोरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पूरी बारिश प्रतीक्षालय की छत से पानी टपकता रहा।
हो सकती है बड़ी दुर्घटना :
पानी टपकने का मतलब है छत का मटेरियल अब सरियों का साथ छोड़ रहा है। ये किसी भी समय धराशायी हो सकता है, हर दिन प्रतीक्षालय में हजारों यात्री बसों के इंतजार में बैठते हैं, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जर्जर, शिकस्ता भवनों को चिह्नित करने का दावा नगर निगम कर रही है, लेकिन सबकी आंखों के सामने खड़े यात्री प्रतीक्षालय की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बुरहानपुर बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय को बने 41 साल हो चुके हैं।