राहुल गांधी को ED में बुलाकर मोदी सरकार सिर्फ राजनैतिक हमले का कर रही कार्य: कमलनाथ
भोपाल, मध्यप्रदेश। नेशनल हेराल्ड केस के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया गया है, राहुल गांधी के ED के सामने पेशी से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कही ये बात...
कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर बोला हमला :
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए बुलाने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए बुलाकर नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक हमले का कार्य कर रही है।
पूरा देश राहुल गांधी के साथ : कमलनाथ
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, एक वह समय था जब अटल बिहारी वाजपेयी अस्वस्थ होते थे तो राजीव गांधी उनके लिए सम्मानजनक व्यवस्था करके विदेश में उपचार का प्रबंध करते थे। एक यह समय है, जब सरकार विपक्ष के प्रमुख नेता को झूठे मामलों में फंसाकर प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन सच ये है कि समय बदलता है और संघर्ष की आंच में तप कर सत्य और निखर जाता है। पूरा देश राहुल गांधी के साथ है।
MP कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी एवं राहुल गांधी जी पर ईडी के माध्यम से दबाव बनाकर जनता की आवाज़ कुचलने के विरोध स्वरूप इंदौर स्थित ईडी दफ्तर का घेराव किया गया। नरेंद्र मोदी के नापाक मंसूबों को हम कभी पूरा नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने कहा- गांधी नाम की आंधी से तानाशाह अब खौफ खा रहे हैं। सच हमारे साथ है, हम सीना ठोककर तुम्हारे सवालों के जवाब देने आ रहे हैं।
तानाशाह कान खोलकर सुन ले- ये गाँधी का वंशज है इसे रोक नहीं पाओगे, सच की इस लड़ाई में राहुल से जीत नहीं पाओगे।
MP कांग्रेस
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।