By-Election: एमपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग और काउंटिंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच 6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, मध्यप्रदेश की एक सीट पर 4 अक्टूबर को चुनाव और रिजल्ट।
एमपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग और काउंटिंग
एमपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग और काउंटिंगSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच आज यानि गुरुवार को चुनाव आयोग ने देश में राज्यसभा की 6 सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसमें मध्यप्रदेश की एक सीट भी शामिल है। बता दें कि, मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग और काउंटिंग होगी, मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से एक सीट खाली हुई है।

MP समेत इन राज्यों की 6 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव 4 अक्टूबर को :

मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में 2 सीटों पर 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसी दिन शाम को नतीजे भी सामने आ जाएंगे। विधानसभा में बहुमत को देखते हुए इस सीट पर BJP का जीतना लगभग तय है।

थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से खाली हुई सीट

थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने केन्द्रीय मंत्री मंडल के साथ ही राज्य सभा की सीट से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश की सीट खाली हो गई थी।

बता दें कि गहलोत अभी कर्नाटक गर्वनर हैं, गहलोत के गर्वनर बनने के बाद से रिक्त हुई सीट पर चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों इंतजार कर रही थी, मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव में 227 सदस्य हिस्सा ले सकते हैं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं, एक सीट रिक्त है। शेष बची 10 सीट में से होने से 6 सीटों पर BJP का कब्जा है। जबकि 4 पर कांग्रेस काबिज है।

आपको बताते चलें कि राज्यसभा की 6 सीटों के अलावा देश में 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के लिए भी उपचुनाव होना हैं। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे चुनाव के समय और तरीके पर अपनी प्रतिक्रिया लिखित में दें, ताकि कोरोना को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com