कांग्रेस में छिड़ी जंग:एक विरोध में बैठा धरने पर दूसरा कर रहा बचाव

जबलपुर, मध्यप्रदेश: प्रदेश के कांग्रेस विधायक गोयल द्वारा धरना देने के मामले ने पकड़ा सियासी तूल, कैबिनेट वित्तमंत्री भनोत ने किया जवाबी हमला।
कांग्रेस में छिड़ी नयी जंग
कांग्रेस में छिड़ी नयी जंगDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है जिसमें अब इस मामले में सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री तरूण भनोत ने जवाबी बयान दिया है। कहा है कि,- वचनपत्र 5 साल के लिए है इसे एक साथ पूरा करना असंभव है विधायक जी को यह बात समझनी चाहिए। वहीं मामले में विधायक गोयल ने फिलहाल एक घंटे के बाद धरना खत्म कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री भनोत ने कहा :

इस मामले पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तरूण भनोत ने बचाव करते हुए कहा कि, विधायक मुन्नालाल को यह बात समझनी होगी कि, सरकार द्वारा दिए गए वचनपत्र के प्रमुख मुद्दों को बारी-बारी से निभाने का प्रयास किया जा रहा है यह संभव नहीं है कि, वचन पत्र के पूरे वादों को एक बार में ही पूरा कर लिया जाए। यह वचनपत्र 5 साल के कार्यकाल के तौर पर बनाया गया और सरकार द्वारा पहले उन मुद्दों को पूरा किया जा रहा है जो जनता से सीधे जुड़े हैं। जिसमें किसानों की कर्जमाफी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े वादे हैं। साथ ही अन्य मुद्दे धान की खरीदी और भुगतान की समस्याओं पर कहा कि, सरकार ने किसानों को धान की खरीदी से 5 दिनों के अंदर भुगतान करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।

कांग्रेस विधायक बैठे थे धरने पर :

बता दें कि, आज विधानसभा के सामने ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे, उनका कहना था कि, सरकार वचनपत्र में किए वादों को भूल गई है जिसके चलते उनके क्षेत्र में वादों के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co