पीसीसी चीफ के नाम को लेकर कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान

प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ के नाम पर अब तक मुहर नहीं लग पाई है वहीं कैबिनेट मंत्री के बयान से सियासी गलियारे में मची हलचल।
कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्माDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ के नाम पर अब तक राय नहीं बन पाई है वहीं सियासी गलियारे में भी नाम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है इसी बीच कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है जिसने राजनीतिक खेमे में हलचल मचा दी है। मंत्री ने कहा कि,45-50 की उम्र के नेता के हाथों में प्रदेशाध्यक्ष की कमान जा सकती है।

पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा :

बता दें कि कैबिनेट लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी के पद को लेकर किए गए सवाल पर बयान देते हुए कहा कि, जल्द ही पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जाएगा जिसमें 45 से 50 साल की उम्र के नेता के हाथों में प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। आने वाले 15 दिनों में मध्यप्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है। वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी सिर्फ अधर्म की राजनीति करना जानती है विपक्ष के प्रदेशाध्यक्ष बड़े नेतृत्व के दबाव में हैं जिसके चलते जबलपुर और अन्य शहरों की स्थिति बिगड़ी हुई है।

उच्च शिक्षा मंत्री पटवारी दे चुके हैं बयान :

इस संबंध में बीते दिनों प्रदेश के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया था जिसमें मंत्री पटवारी ने कहा था कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ही प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ है और उनकी नेतृत्व भूमिका में ही आगामी नगर पालिका चुनाव होंगे। हालांकि इस संबंध में पीसीसी चीफ को लेकर आ रहे मंत्री के बयानों से यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, कांग्रेस का अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा। वहीं पूर्व में सियासी गलियारे में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम को लेकर भी चर्चाएं सामने आईं थीं। फिलहाल नाम का ऐलान होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co