डिंडोरी: तेज रफ़्तार से हुआ सड़क हादसा, वाहनों में लगी आग

मध्यप्रदेश मे सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में ऐसा मामला डिंडोरी से सामने आया है।
वाहनों में लगी आग
वाहनों में लगी आगSocial media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश मे सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में ऐसा मामला डिंडोरी से सामने आया है। डिंडोरी जिले के जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से अफरा-तफरी मच गई, मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी वाहनों में अचानक आग लग गई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा :

मामला मध्यप्रदेश के डिंडोरी का है। दरअसल, डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर एक बाइक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार में अचानक आग लग गई, इस दौरान कार में आग लगते देख समय रहते कार में सवार 4 लोग तुरंत बाहर निकल आए।

पुलिस मौके पर पहुंची :

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक गाड़ी को तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। जिस वजह से ये हादसा हुआ।

दोनों ही वाहन अपनी तेज रफ्तार से आ रहे थे, इस दौरान अंधेरा काफी ज्यादा होने के कारण दोनों चालकों ने वाहनों से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ये हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक

हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटना की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन भी सुरक्षित रहने के लिहाज से अनिवार्य है। अच्छी सड़कें आधुनिक यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, लेकिन उन पर वाहन चलाने का सलीका अगर न हो तो जानलेवा बन जाती हैं।

देशभर में सड़क हादसों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी व्यवस्था का निर्माण करने की जरूरत है, जिससे सड़क पर हादसों की गुंजाइश ही न बचे। आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

सड़क हादसे में महिला की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

बढ़ता जा रहा है दुर्घटनाओं का ग्राफ: दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

रतनगढ़ में श्रद्धालु फिर हुए हादसे का शिकार

बस हादसे में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जलायी बस

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com