दुकानदार से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलते आरोपी पत्रकारों पर मामला दर्ज

अशोका गार्डन क्षेत्र के एक दुकानदार ने दो पत्रकारों के खिलाफ अड़ीबाजी कर अवैध रूप से पैसे वसूलने का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया है।
दुकानदार से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलते आरोपी पत्रकारों पर मामला दर्ज
दुकानदार से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलते आरोपी पत्रकारों पर मामला दर्जKratik Sahu-RE

राजएक्सप्रेस। बुधवार को भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से दो पत्रकारों द्वारा दुकानदार से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद थाना क्राइम ब्रांच में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

अशोका गार्डन के रहने वाले शफी उल्ला खान ने थाना क्राइम ब्रांच में यह आवेदन दिया कि "मैं शफी उल्ला खान पुत्र हवीउल्ला खान उम 28 साल निवासी बी/72 शेड अशोका गार्डन थाने के पास रहता हूँ। मेरे घर में ही मेरी किराने की दुकान है। दिनांक 29/04/2020 को मेरी किराने की दुकान पर दो लोग मोटर सायकिल नंबर जी जे 06 एल आर 7683 से आये, दुकान पर आकर दोनों ने अपना आई डी कार्ड दिखाया, जिसमे एक का नाम काफिल अहमद तथा दूसरे का नाम सलीम उल हक अब्बासी था। हाथ में एक मीडिया का माईक और कैमरा भी लिये हुये थे दोनों ने अपने आपको क्राईम न्यूज का पत्रकार बताया तथा मुझसे कहा कि तुम गुटका, सिगरेट चार गुना दाम पर बेच रहे हो, जिसका वीडियो फुटेज हमारे पास है। हम तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवायेंगे तथा दुकान सील कराएँगे और मीडिया में भी तुम्हारी न्यूज चलायेंगे। यदि तुम चाहते हो कि तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही न हो तो हमे पचास हजार रुपये दे दो। इस तरह दोनों की धमकी सुनकर हम डर गये और हमने काफिल अहमद व सलीम उल हक अब्बासी को पन्द्रह हजार रुपये दे दिये और दो दिन बाद बाकी रुपये देने के लिये कहा तब दोनों पन्द्रह हजार रुपये लेकर जाने लगे तब सलीम बोला कि रुपये देने की बात किसी से कही तो जान से खत्म कर देंगे। हमारी दुकान पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे दोनो व्यक्तियो के वीडियो फुटेज भी हैं।

क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदन और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी काफिल अहमद और सलीम उल हक अब्बासी का धारा 327, 506 के तहत गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com