सीधी: 11 ग्रामीणों के बैंक खाते में सेंध, लाखों रुपए की हुई ठगी

सीधी, मध्यप्रदेश : सीधी जिले में 11 ग्रामीणों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, संबंधित मामले में ग्रामीणों ने सीधी जिले के बहरी थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है ।
ठगी करने का मामला
ठगी करने का मामलाShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 11 ग्रामीणों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। संबंधित मामले में ग्रामीणों ने सीधी जिले के बहरी थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई है ।

क्या है मामला

संबंधित मामलें की बात करें तो मामला बहरी थाना अंतर्गत ग्राम तिलई रनइया टोला में 4 व्यक्तियों के द्वारा ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर, ग्रामीणों से उनका आधार व समग्र आईडी व आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ली गई। आयुष्मान कार्ड के नाम पर ग्रामीणों को ठगा जा रहा उनके बैंक खातों में सेंधमारी की घटना से बेखबर ग्रामीण ठगों के जाल में फंसते चले गए। आयुष्मान कार्ड के नाम पर एक दो नहीं दर्जनों ग्रामीणों के खाते से 116800 रुपये की ठगी की गई। बहरी थाने में ग्रामीणों के द्वारा दिये सामूहिक आवेदन पत्र में 11 ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां किया है, ठगी का यह मामला 4 अक्टूबर का बताया जा रहा है ।

ठगों ने शातिराना अंदाज में दिया घटना को अंजाम

जिस तरह से 11 ग्रामीणों से ठगी की गई है उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि यह ठग बैंकिंग प्रणाली के फिनो अथवा अन्य माध्यमों के बारे में जानकारी रखते हैं। अनजान तीन-चार व्यक्तियों के द्वारा गांव के भोले-भाले लोगों को भ्रमित किया व कहा इलाज के नाम पर पांच लाख रुपए का निशुल्क उपचार होगा। आधार कार्ड और समग्र आईडी मांग कर फिगंर स्कैन कर आधार नम्बर से बैंकों के खातों से बैलेंस उड़ा कर हो गये रफूचक्कर जिनकी शिकायत आज पीड़ितों के द्वारा बहरी थाने में आकर लिखित में शिकायत की गई ।

क्या कहते हैं संबंधित अधिकारी

जब घटना के संबंध में बहरी थाना के प्रभारी से बात की गई ,उनके द्वारा कहा गया कि उनका अन्यत्र स्थानांतरण हो चुका है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co