रतलाम: बार-बार तोड़ा जा रहा हैं लॉकडाउन, हुए कई मामले दर्ज

मध्यप्रदेश के रतलाम के सर्वानन्द बाजार संचालक पर लॉकडाउन उल्लंघन का प्रकरण दर्ज, पहले भी हो चुकी है कार्यवाही।
लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन का उल्लंघन Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लाक डाउन लागू है, लेकिन कई व्यवसायी इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आते। कुछ व्यवसायी तो ऐसे भी हैं जिनपर लाकडाउन उल्लंघन के एक से ज्यादा बार मामले दर्ज हुए हैं। न्यूरोड स्थित सर्वानन्द बाजार पर भी लाक डाउन उल्लंघन के एक से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

जिला प्रशासन ने मुख्य बाजार के शापिंग मॉल और मुख्य दुकानों को होम डिलेवरी की अनुमति दी है, लेकिन दुकान से विक्रय पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद सर्वानन्द बाजार संचालक किशनचन्द त्रिलोकचन्दानी द्वारा बगल के दरवाजे को खोलकर वहां से ग्राहकों को माल विक्रय किया जा रहा था।

पुलिस थाना स्टेशन रोड पर सर्वानन्द बाजार संचालक किशनचन्द त्रिलोकचन्दानी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त संचालक के विरुद्ध पहले भी लाक डाउन उल्लंघन की कार्यवाही की जा चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co