स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट डॉक्टर को मारने का प्रयास, प्रकरण दर्ज

खाचरौद, मध्य प्रदेश : शासकीय कार्य मे बाधा मारपीट सहित कई धाराओं में प्रकरण कायम किया गया है।
सिविल अस्पताल, खाचरौद
सिविल अस्पताल, खाचरौदGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। इलाज के दौरान रेफर तो किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिली इसी बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि मरीज के साथ आए लोगो ने स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से मारपीट का प्रयास किया।

कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट डॉक्टरों के साथ मारपीट के प्रयास में खाचरौद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के सिविल अस्पताल में दो दिन पहले जोरदार हंगामा हुआ था जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा था डॉक्टरों पर स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप भी लगे थे कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगो को 100 डायल इलाज के लिये सिविल अस्पताल खाचरौद लेकर पहुँची थी मरीजो के साथ आने वाले लोगो ने अस्पताल में डॉक्टरों के न होने का हवाला देकर उग्र रूप धारण कर स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट पर उतारू हो गए थे।

पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सच्चाई यह है कि 10 मिनिट के बाद ही डॉक्टर राहुल विश्वास मरीजो के ट्रीटमेंट में जुट गए थे।

सड़क दुर्घटना के केस में एक व्यक्ति की हालत चिंताजनक थी जिसे हेड इंजुरी होने से रतलाम भेजना था अस्पताल के डॉक्टर संजय पटेल ने 108 एम्बुलेंस को बुलाने के लिये कॉल किया लेकिन कंट्रोल रूम ने 1 घंटे के बाद एम्बुलेंस के खाचरौद पहुँचने का हवाला दिया था। इस बीच घायल मरीज को रतलाम ले जाने के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से मरीज के साथ अस्पताल पहुंचे कुछ लोगों ने हगामा खड़ा कर आपा खो दिया और सिविल अस्पताल खाचरौद के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए डॉक्टरों को मारने का प्रयास किया पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य कर्मी एम्बुलेंस चालक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम किया है सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co