विधायक बैठे धरने पर: प्रशासन ने दायर करवा दी प्राथमिकी

खण्डवा, मध्यप्रदेश : खण्डवा जिले के पंधाना विधायक राम दांगोरे पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्रकरण दर्ज।
भाजपा विधायक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने मामले में प्रकरण दर्ज
भाजपा विधायक पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने मामले में प्रकरण दर्जSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के भाजपा विधायक को जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलना महंगा पड़ा गया है, मध्यप्रदेश के खंडवा की कोतवाली पुलिस ने पंधाना विधायक राम दांगोर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक बताया-

नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया कि, कोतवाली पुलिस ने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आर डी जरहा की शिकायत पर पंधाना से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राम दांगोरे के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसके साथ ही इसमें जो अन्य 6 लोग हैं, उनके विरुद्ध भी नामज़द प्रकरण दर्ज़ कर लिया गया है।

निधि की राशि जारी नहीं होने से पंधाना विधायक धरने पर बैठे

खण्डवा जिले के पंधाना क्षेत्र के भाजपा विधायक राम दांगोरे के विधायक निधि से सम्बंधित कार्य में विलम्ब को लेकर कल शाम अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। यहां उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद प्रशासन ने पलटवार किया और उनके विरुद्ध पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज़ करा दिया।

विधायक दांगोरे का आरोप है कि-

उन्होंने अपने क्षेत्र की स्कूलों के फर्नीचर के लिए 36 लाख रूपए की राशि आवंटित करने की अनुशंसा की थी। इसको लेकर उन्होंने जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को नवम्बर 2019 में पत्र दिया था, लेकिन चार माह बाद भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुयी। वहीं सांख्यिकी अधिकारी का कहना है कि तकनीकी खामियों के चलते उनके विस्ताव में विलंब हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co