इन जिलों में हो सकती हैं हल्की बारिश
इन जिलों में हो सकती हैं हल्की बारिशSocial Media

MP के इंदौर, ग्वालियर समेत इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है, मौसम विभाग (Weather Department) ने इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट : वातावरण में लगातार हो रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, वहीं फिर मौसम विभाग (Weather Department) ने मध्य प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर समेत कई जिलों तेज बारिश हो सकती है। वहीं, सागर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रीवा और सतना में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और कई जिलों में घना कोहरे की संभावना के चलते यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया-

सागर और जबलपुर समेत कुछ इलाकों में अभी बारिश जारी रहेगी। सिस्टम के यूपी में सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे तीन-चार दिन बारिश हो सकती है। बताते चले कि भोपाल समेत प्रदेशभर में बीते 24 घंटे के दौरान रुक-रुककर तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं।

MP में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी :

बता दें, एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश और ओले देखने को मिले हैं, जिसके चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार चल रहा है।

बीते 24 घंटे के दौरान इन जिलों में हुई बारिश :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान जमकर बारिश हुई। मध्यप्रदेश के बैतूल में 30.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 28.2 मिमी, नरसिंहपुर में 18, सतना में 17.6 और सागर में 16.6 मिमी पानी बरसा। राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान 7.2 मिमी बारिश हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co