चंदू सेन ने कहा मैंने छोड़ी कांग्रेस, कांग्रेस बोली हमने निकाल दिया

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कांग्रेस के पूर्व पार्षद चंदू सेन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
चंदू सेन ने छोड़ी कांग्रेस
चंदू सेन ने छोड़ी कांग्रेसSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद अंचल में भाजपा निरन्तर मजबूत होती जा रही है, वहीं कांग्रेस से लोगों के टूटने का सिलसिला जारी है। सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है। भाजपाई आज मंत्रीमंडल गठन की खुशी मना रहे थे। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व पार्षद चंदू सेन ने ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से चंदू सेन को कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

चंदू सेन ने अपना वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस की किसान और गरीब विरोधी नीतियों के कारण वे कांग्रेस से भाजपा में आने को मजबूर हैं। कांग्रेस गरीबों और किसानों का शोषण करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास करेगा। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आदेश की निरंतर अवहेलना करने वाले लतीफ खां मल्लू, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पूर्व पार्षद चंदू सेन को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

लतीफ खां मल्लू व धमेंद्र चौहान भी हटाए :

मप्र की कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 जून को भोपाल में आयोजित 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की बैठक को समाचार पत्रो में प्रकाशित कराकर विवाद पैदा कराने वाले मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्णय की जानबूझकर सार्वजनिक रूप से अवहेलना करने वाले, पार्टी मंच केा छोड़कर कार्यकारी अध्यक्षों एवं पार्टी के खिलाफ प्रचार करने वाले, मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्णय की अवहेलना करने तथा कांग्रेस संविधान के नियमानुसार संगठन चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात सभी स्तर की कांग्रेस कमेटियां भंग हो जाती हैं। इसका उल्लघंन करते हुए आप अपने आप को संगठन प्रभारी महामंत्री लिखने वाले लतीफ खां मल्लू निवासी काली माई संतर मुरार को कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पूर्व पार्षद नगर निगम ग्वालियर चंदू सेन एवं धर्मेंद्र चौहान द्वारा निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण इन दोनो को कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com