महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए सीधे चार्टर्ड बस की सेवा शुरू
महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए सीधे चार्टर्ड बस की सेवा शुरूSocial Media

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर के लिए सीधे चार्टर्ड बस की सेवा शुरू

अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर से ओंकारेश्वर के लिए सीधे चार्टर्ड बस की सुविधा शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

मध्य प्रदेश, भारत। यदि आप उज्जैन के महाकाल मंदिर के दर्शन कर सीधे ओंकारेश्वर जाने का मन बना रहें हैं तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। दरअसल, अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां से सीधे चार्टर्ड बस की सुविधा (Chartered Bus Service Started) शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

महाकालेश्वर मंदिर से ओंकारेश्वर के लिए चार्टर्ड बस शुरू :

दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रीमहाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से श्रीओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए श्रद्धालुओं को अब तक टैक्सी करके यात्रा करना पड़ता था, जिसमें काफी मुश्किल होती थी और किराया भी ज्यादा खर्च होता था। वहीं, अब महाकाल मंदिर से सीधे ओंकारेश्वर जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालांकि, यहां से चलाई गई चार्टर्ड बस समिति संख्या में चलाई गई हैं। इससे यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं का काफी समय भी बच सकेगा। बता दें, श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से यह सुविधा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है।

AICTSL की अमृत योजना के तहत शुरू हुई सेवा :

बताते चलें, महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए शुरू हुई यह चार्टर्ड बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए AICTSL की अमृत योजना के तहत शुरू कि गई है। यह बस श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर से सुबह 7:30 बजे और 9:00 बजे ओंकारेश्वर जाने के लिए चलाई गई है। इनकी मदद से श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करके सीधे उसी दिन रात तक उज्जैन वापस भी आ सकेंगे। उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए इस बस का किराया 248 रुपये तय किया गया है। इस बस के लिए यहां आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने दी है।

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक ने दी जानकारी :

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'काफी समय से श्रद्धालुओं द्वारा मांग की जा रही थी कि, महाकालेश्वर से श्रीओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाए। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की प्राथमिकता रहती है कि उन्हें यहां से ओंकारेश्वर जी के दर्शन हेतु सरल साधन मंदिर प्रांगण से ही मिले सके। इसके लिए अमृत योजना के तहत एआईसीटीएसएल ज्योतिर्लिंग बस सेवा उज्जैन, इंदौर व ओंकारेश्वर के लिए प्रारम्भ की गयी है। यह बस मंदिर के पास से सुबह 7.30 बजे ओर 9 बजे मिलेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co