भोपाल: महिला वकील से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्त से दूर

भोपाल, मध्यप्रदेश : ठगी के मामलों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है, दरअसल राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक महिला वकील के साथ ठगी का मामला सामने आया है।
ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्त से दूर
ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्त से दूरSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मामला राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके का

  • महिला वकील को लगाई डेढ़ लाख की चपत

  • महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • अब तक आरोपियों का सुराग नहीं

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में ठगी के मामले में वारदातों में लगातर बढ़ोत्तरी हो रही है, दरअसल राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में एक महिला वकील के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने तीस फीसदी छूट पर होम लोन दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने महिला वकील को डेढ़ लाख की चपत लगा दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

क्या था मामला

पुलिस के मुताबिक जवाहर चौक में रहने वाली 41 वर्षीय दीपाली सहारे पेशे से वकील हैं। दीपाली ने कुछ समय पहले एक समाचार पत्र में विज्ञापन देखा था। जिसमें लिखा था कि महिलाओं को होम लोन में तीस प्रतिशत छूट देने की बात का जिक्र था। 4 जून को महिला वकील ने उस पर नंबर पर मोबाइल लगाया तो विजय कुमार नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। फार्म के नाम पर पहले डेढ़ हजार रुपए ले लिए थे, प्रोसेसिंग फीस समेत करीब डेढ़ लाख ऑनलाइन जमा करा लिए थे। विजय कुमार और हरिनंदन नामक दो जालसाजों ने वारदात को अंजाम दिया था।

ठगी करने वाले गिरफ्त से दूर

इस मामले को लेकर महिला वकील ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया। लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com