पांच बेटियों को पैदा करने वाली मां को घर से निकाला
पांच बेटियों को पैदा करने वाली मां को घर से निकालाSantosh Shivhare

छतरपुर: पांच बेटियों को पैदा करने वाली मां को घर से निकाला

छतरपुर: मंगलवार को एक मां अपनी 5 बच्चियों को लेकर एसपी ऑफिस में गुहार लगाती नजर आई। महिला का कहना है कि, लगातार पांच बच्चियां पैदा होने के कारण उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है।

राज एक्‍सप्रेस। एक तरफ देश भर में महिलाओं और बच्चियों को देवी मानने वाली परंपरा के अनुरूप नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को एक मां अपनी पांच बच्चियों को लेकर एसपी ऑफिस में गुहार लगाती नजर आई। महिला का कहना है कि, लगातार पांच बच्चियां पैदा होने के कारण उसके परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है।

मीडिया के माध्यम से जैसे ही यह खबर फैलना शुरू हुई, तुरंत एएसपी जयराज कुबेर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस वाहन में महिला पुलिस बल के साथ मामले की पड़ताल के लिए उसके गांव भेजा। उधर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भी महिला के इस मामले में एसपी तिलक सिंह को फोन लगाकर निर्देशित किया है कि, महिला के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो।

यह है मामला :

पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन देते हुए सविलि लाइन थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ पुरवा में रहने वाली महिला मनोज कुशवाहा ने बताया कि, लगभग 12 वर्ष पूर्व नौगांव थाना क्षेत्र के लहेरा पुरवा निवासी भज्जू उर्फ हरिलाल कुशवाहा के साथ उसका विवाह हुआ था। पति से उसको 5 संतानें हुईं, लेकिन पांचों ही बेटियां रहीं। बेटे की चाहत में पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। पिछले 1 साल से वह अपनी पांच बेटियों के साथ मायके में रह रही है। पति न ही घर में रखता है और न ही भरण-पोषण देता है। महिला ने पति सहित सास-ससुर पर बेटे के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।

इनका कहना हैं :

महिला को पुलिस बल के साथ उसके घर भेजा गया है, पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है, यदि परिवार ने बेटे के लिए महिला को प्रताड़ित किया है, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जयराज कुबेर, एएसपी, छतरपुर

मेरे संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया मैंने एसपी महोदय को फोन लगाकर उन्हें सूचना दी है और उनसे आग्रह किया है कि, हमारी बेटियों के साथ किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त न किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com