छतरपुर : एसडीएम कार्यालय पर हमला

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एसडीएम को भूमाफियाओं पर कार्रवाई करना पड़ा महंगा। जानिए क्या है मामला...
छतरपुर : एसडीएम कार्यालय पर हमला
छतरपुर : एसडीएम कार्यालय पर हमला Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित तहसील कार्यालय में सुबह 9 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घुस गए। वह एसडीएम अनिल सपकाले के कक्ष तक पहुँच गए, वहां उन्होंने बंदूकें लहराईं और बाहर आकर गेट पर लगी नेमप्लेट के कांच फोड़कर फेंक दिया। वह बाहर निकले और एसडीएम की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और हवाई फायर करते बाहर चले गए। एसडीएम अनिल सपकाले ने बताया कि नकाबपोश लोगों ने गोली चलाई।

छतरपुर में एसडीएम कार्यालय पर हमले की घटना की जानकारी लगते ही एएसपी जयराज कुबेर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शहर के सबसे सुरक्षित इलाके में इस तरह से हमले के बाद दहशत का माहौल है। लोगों का ये भी कहना है कि दफ्तर आने का समय 10 बजे होता है, ऐसे में नकाबपोशों को एसडीएम के सुबह 9 बजे ऑफिस आने की जानकारी कैसे मिल गई। हमले के बाद एसडीएम कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसडीएम कक्ष के बाहर दो पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इस घटना ने मध्य प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

एसडीएम अनिल सपकाले का कहना है कि नकाबपोश बदमाशों द्वारा गोली भी चलाई गई, लेकिन पुलिस को जांच में मौके पर कहीं गोली चलने के सबूत नही मिले हैं। इतना ही नही वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि आखिर 9 बजे एसडीएम अनिल सपकाले दफ्तर क्यों पहुंचे। कर्मचारी भी 10 के बाद ही दफ्तर पहुंचते हैं। कर्मचारियों द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि काम ज्यादा होने की वजह से एसडीएम जल्दी आ जाते हैं। चर्चा ये भी है कि क्या नकाबपोश बदमाशों को एसडीएम के आने की जानकारी पहले से थी। हालांकि छतरपुर में चल रही भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को भी एसडीएम कार्यालय में हमले की एक वजह माना जा रहा है। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल हैं। अब सवाल ये उठता है कि अगर जनता के अधिकारों के रक्षा करने वाले लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो शहर के आमजन कैसे सुरक्षित होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co