छतरपुर: आत्मघाती कदम! तहसील कार्यालय में किसान ने खाया सल्फास

छतरपुर, मध्य प्रदेश : छतरपुर जिले में इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। 42 साल के एक किसान ने सल्फास की कुछ गोलियां खा ली।
किसान ने खाया सल्फास
किसान ने खाया सल्फासPriyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इन दिनों हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को नौगांव तहसील परिसर में उस समय हंगामा मच गया जब 42 साल के एक किसान ने अपनी बेची हुई जमीन को वापस पाने के लिए सल्फास की कुछ गोलियां खाली। बेची हुई जमीन को वापस पाने के लिए किसान ने ये आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। गंभीर अवस्था में किसान को नौगांव अस्पताल के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक

अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला निवासी किसान किशोरी लाल रैकवार पुत्र राजाराम रैकवार ने इसी साल अगस्त के महीने में गांव के ही एक रिटायर्ड फौजी प्रबल प्रताप सिंह को अपनी पौने पांच एकड़ जमीन छह लाख रुपए में बेच दी थी। रिटायर्ड फौजी के द्वारा जमीन की पूरी कीमत चैक एवं आरटीजीएस के माध्यम से किसान को सौंपी गई थी। किसान की पत्नी उर्मिला के नाम पर दर्ज उक्त जमीन की रजिस्ट्री करने वाले हरदयाल शिवहरे बताते हैं कि पूरी रजिस्ट्री पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ स्वयं किसान की पत्नी के द्वारा कराई गई थी, किंतु विगत एक सप्ताह से किसान अपनी इस जमीन को वापस चाह रहा था।

अस्पताल में किया भर्ती , पौने 5 एकड़ जमीन 6 लाख रुपए में बेच दी थी

शुक्रवार को किसान रजिस्ट्रार कार्यालय नौगांव पहुंचा और पहले उसने फर्जी रजिस्ट्री होने के आरोप लगाए और बाद में कहा कि, उसने जमीन सिर्फ गिरवी रखी थी। जब रजिस्ट्रार ने कहा कि रजिस्ट्री एक नंबर में हुई है तब किसान बौखला गया और अपने साथ लाई गई सल्फास के डिब्बे में से कुछ गोलियां खाकर जमीन पर गिर गया। एसडीएम बीबी गंगेले को जैसे ही यह जानकारी लगी उन्होंने अपनी गाड़ी से किसान को नौगांव अस्पताल भेजा तदोपरांत उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

अस्पताल में किया भर्ती
अस्पताल में किया भर्ती Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co