किसानों का फूटा आक्रोश, न ऋण माफ हुआ और न मुआवजा मिलने की उम्मीद

छतरपुर, मध्य प्रदेश : अतिवर्षा के कारण खराब फसलों का मुआवजा, किसान ऋण माफी, प्रधानमंत्री बीमा योजना, सरकारी अव्यवस्था सहित मांगों पर प्रदर्शन कर एक सैंकड़ा आक्रोशित किसानों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसानों का फूटा आक्रोश
किसानों का फूटा आक्रोश Pankaj Yadav

हाइलाइट्स :

  • किसानों ने कहा कि, न ऋण माफ हुआ और न मुआवजा मिलने की उम्मीद

  • अति वर्षा के कारण किसानों की फसलें हुई खराब

  • किसान सूखा, ओला, पाला सहित प्रकृतिक आपदाओं से जूझ रहा

  • राज्यपाल को अमित भटनागर के नेतृत्व में भेजा गया ज्ञापन

राज एक्सप्रेस। अतिवर्षा के कारण खराब फसलों का मुआवजा, किसान ऋण माफी, प्रधानमंत्री बीमा योजना, सरकारी अव्यवस्था सहित मांगों पर प्रदर्शन कर एक सैंकड़ा आक्रोशित किसानों ने सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में सरकार द्वारा किसानों को ऋण माफी की गई थी इसका अभी तक किसानों को लाभ नहीं मिल पाया। वही फसल खराबे का मुआवजा भी नही मिल सका। इसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।

राज्यपाल को अमित भटनागर के नेतृत्व में भेजा गया ज्ञापन -

ज्ञापन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर ने भाजपा, कांग्रेस को किसानों के मुद्दे पर असंवेदनशील बताते हुए कहा कि किसान सूखा, ओला, पाला सहित प्रकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है वहीं उसे फसल का सही दाम नहीं मिल रहा। प्रधानमंत्री बीमा के नाम से किसान की जानकारी के बिना उनके बैंक खाते से पैसे काट लिए जाते हैं पर फसल क्षति के उपरांत मुआवजा कभी नहीं मिलता।

किसानों के साथ आए श्री भटनागर ने कहा कि-

जैसे ही अन्नदाता किसान को न्याय दिलाने की बात चलती है, कांग्रेस भाजपा अपनी चिर-परिचित आदत के अनुसार एक दूसरे पर दोषारोपण की राजनीति शुरू कर देती है, पर आज तक कभी भी किसान के हित की बात नही करती। वही गुड़पारा के भगतराम तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि, पहले भाजपा की शिवराज सरकार ने किसानों की रीढ़ तोड़ दी पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भी किसान विरोधी फैसले ले रही है। इस मामले में दो दर्जन गांव के एक सैंकड़ा किसानों ने जोरदार नारेबाजी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com