व्यापारियों ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजाम
व्यापारियों ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजामPankaj Yadav

छतरपुर: आग बुझाने के लिए दुकानों पर नहीं मिले संसाधन

छतरपुर, मध्‍यप्रदेश : प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद दुकानदारों ने आगजनी जैसी अनहोनी से निपटने के लिए अपनी तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए हैं।

राज एक्सप्रेस। शहर के पं. बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में दिवाली के पहले पटाखों की दर्जनों दुकानें संचालित हो गई हैं लेकिन प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद इन दुकानदारों ने आगजनी जैसी अनहोनी से निपटने के लिए अपनी तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए हैं। धनतेरस पर एडीशनल एसपी जयराज कुबेर और एसडीएम केके पाठक के नेतृत्व में एक प्रशासनिक टीम ने स्टेडियम पहुंचकर दुकानदारों को समझाईश दी।

जब प्रशासनिक टीम स्टेडियम पहुंचकर दुकानदारों के पास मौजूद अग्रि रक्षक संसाधनों की जांच कर रही थी तब पता लगा कि कुछ दुकानदारों ने एक्सपायरी डेट के अग्रिशामक यंत्र दिखाने के लिए रख लिए हैं। दुकानदारों के पास न तो बालू एवं पानी के इंतजाम थे और न ही नियम निर्देशों के मुताबिक टीनशेड बनाए गए। इन कमियों पर एएसपी जयराज कुबेर एवं एसडीएम केके पाठक ने दुकानदारों को समझाईश देते हुए तुरंत संसाधन लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएसपी उमेश शुक्ला, टीआई अरविंद दांगी भी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजाम
व्यापारियों ने नहीं किए सुरक्षा के इंतजामPankaj Yadav

ये हैं निर्देश

दो दुकानों के बीच में पांच फिट की जगह छोड़ी जाए। दुकानदार रेत से भरी बाल्टियां और पानी का इंतजाम रखें। अग्रिशामक यंत्र रखे जाएं, स्टेडियम परिसर में पटाखे जलाने पर रोक।

दुकानदारों को समझाईश दी गई है और कहा कि यदि वे आज शाम तक ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं रखते तो कार्यवाही की जाएगी।

जयराज कुबेर, एएसपी, छतरपुर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co