छतरपुर: जियोस की बैठक में रेत और अस्पताल के मुद्दे पर हुआ हंगामा

छतरपुर, मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के छतरपुर में सोमवार को प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला योजना समिति की बैठक।
 जियोस की बैठक
जियोस की बैठकPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर में सोमवार को प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई 'जिला योजना समिति' की बैठक, परंतु बैठक जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और जिला अस्पताल की लचर व्यवस्थाओं के कारण हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस दौरान जिला पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी सीईओ हिमांशु चन्द्र के खिलाफ आरोप लगाए और उन्हें जिले से हटाने की मांग की।

तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद

जब प्रभारी मंत्री मीडिया से मिले तो उन्होंने कहा कि, आज सभी विधायकों की सहमति से प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम गठित कर अवैध उत्खनन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराए। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, बैठक के दौरान सभी विभागों की समीक्षा की गई।

15 नवंबर तक दिए गए सभी सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश

15 नवंबर तक सभी सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए , तो वहीं जिला अस्पताल के हालात सुधारने के लिए सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि, ऐसी जानकारी मिली है कि छतरपुर के कुछ रिटायर्ड डॉक्टर जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

बैठक में किया गया है यह प्रस्ताव पारित

उन्होंने सीईओ और जिला पंचायत के पदाधिकारियों के बीच चल रहे टकराव को सिरे से खारिज कर दिया। भाजपा द्वारा लगाए जा रहे किसानों के साथ वादा खिलाफी के आरोपों पर बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता जितने ढोल नगाड़े प्रदेश की सरकार के खिलाफ बजा रहे हैं यदि वे सच्चे किसान हितैषी हैं तो इतना ही विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में क्यों नहीं करते जो प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए किसानों की मुआवजा राशि पर रोक लगाए बैठी है।

उन्होंने कहा कि

हमने प्रदेश के 22 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। प्रदेश को भाजपा ने पौने दो लाख करोड़ के कर्जे में छोड़ा था हम राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और जो किसान रह गए हैं उनका मुआवजा दूसरे चरण में माफ हो जाएगा। मंत्री बोले कितना भी बड़ा आदमी हो उस पर कार्यवाही करें प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि कलेक्टर और एसपी मिलकर एक संयुक्त टीम बनाएं और जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

रेत के इस अवैध कारोबार में चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। जनता से ही होगा पंचायत का चुनाव मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि, मप्र में जनता के माध्यम से ही ग्राम पंचायत के चुनाव कराए जाने की जानकारी उन्हें है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्या फैसला लिया गया है यह अलग बात है लेकिन फिलहाल मप्र में जनता के माध्यम से ही ग्राम पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

इस पर नाराज हुए प्रभारी मंत्री पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के अधिकारियों को अधूरे सड़क का निर्माण समय-सीमा में पूरा कराने और पेंच वर्क की मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया गया। टेण्डर होने के वाबजूद बिजावर से बाजना और बक्स्वाहा से नैनागिरि सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। आरईएस विभाग द्वारा वन भूमि में सड़क निर्माण के संबंध में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए ईई आरईएस को वन मण्डलाधिकारी से समन्वय कर सड़क निर्माण के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

उक्त बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावा छतरपुर विधायक, बिजावर विधायक, राजनगर विधायक, महाराजपुर विधायक, बड़ामलहरा विधायक, चंदला विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर,एसपी, जिला पंचायत सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com